अब व्हाट्सएप यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन कर पाएंगे शेयर, जानें कैसे
व्हाट्सएप यूजर्स का अनुभव दोगुना करने के लिए कई नए फीचर्स लॉन्च कर रही है। अब कंपनी ने एक और फीचर लॉन्च किया है, जानें इसके बारे में
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर जारी किया है। इसके तहत यूजर्स अपने दोस्त या परिजन को अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं, जिससे उन्हें यह पता चलता रहेगा कि आप रियल टाइम में कहां हैं। इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसे रोलआउट कर दिया गया है। जल्द ही यह आपके फोन में नजर आने लगेगा।
जानें फीचर के बारे में:यूजर्स इसके जरिए अपनी लाइव लोकेशन को 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे के लिए शेयर कर पाएंगे। जितना समय आप सेलेक्ट करेंगे उतने समय तक आपके दोस्त या परिजन के पास आपकी लाइव लोकेशन की जानकारी पहुंचती रहेगी। अगर आप इसके बाद भी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
जानें कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल:
- इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।
- इसके बाद व्हाट्सएप को ओपन करें। यहां आपको व्हाट्सएप चैट में Attach आइकन पर क्लिक करना होगा।
- यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी। आप अपने मुताबिक 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे में से चुनाव कर सकते हैं।
नए इमोजी किए थे लॉन्च:
इससे पहले कंपनी ने चैटिंग के अनुभव को दोगुना करने के लिए नए इमोजी लॉन्च किए थे। फिलहाल ये इमोजी एंड्रॉयड बीटा एप के लेटेस्ट वर्जन 2.17.363 में उपलब्ध है। जल्द ही इन्हें सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है की व्हाट्सएप के यह नए इमोजी एप्पल इमोजी से मिलते-जुलते हैं। इमोजीपीडिया के मुताबिक, "गौर करने वाली बात है कि अभी नए इमोजी सेट बीटा चरण में हैं और इन इमोजी में आम यूजर के लिए जारी किए जाने से पहले बदलाव होने की उम्मीद है।''
यह भी पढ़ें: