Move to Jagran APP

यह क्या! व्हाट्सएप हुआ बैन, जानें आखिर क्या है माजरा

हर देश में व्हाट्सएप यूज किया जा रहा है। सोचिए अगर व्हाट्सएप पर रोक लगा दी जाए तो क्या होगा। यहां तो नहीं लेकिन ब्राजील में ऐसा ही कुछ हुआ है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2016 04:00 PM (IST)
Hero Image

हर देश में व्हाट्सएप यूज किया जा रहा है। सोचिए अगर व्हाट्सएप पर रोक लगा दी जाए तो क्या होगा। यहां तो नहीं लेकिन ब्राजील में ऐसा ही कुछ हुआ है। जी हां, ब्राजील में एक न्यायाधीश ने व्हाट्सएप पर पूरे देश में रोक लगा दी है और कहा है कि पुलिस जांच के दौरान यूजर डाटा उपलब्ध न कराने के चलते ये कदम उठाया गया है। पिछले 12 महीनों में ये चौथी बार है जब ब्राजील ने ऐसा कोई फैसला सुनाया हो।

पढ़े, व्हाट्सएप पर चैटिंग एक्सपीरियंस होगा दोगुना, अब अलग तरीके से लिखे जाएंगे मैसेज

व्हाट्सएप और ब्राजील कई बार एक दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। दरअसल, पुलिस जांच के दौरान व्हाट्सएप ने पुलिस को यूजर का पर्सनल डाटा देने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते ब्राजील की अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है। आपको बता दें कि ब्राजील की अदालत ने 19 पेजों का फैसला दिया है जिसमें ये आदेश दिया गया है कि ब्राजील के सर्विस ऑपरेटर्स को व्हाट्सएप सेवाओं को निलंबित करना हैं। इसके साथ ही ये भी कहा है कि अगर आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो फेसबुक कंपनी को हर रोज 15,265 अमेरिकी डॉलर जुर्माना भरना होगा।

आपको बता दें कि इस आदेश के बाद भी रियो में व्हाट्सएप बंद नहीं हुआ है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने इसपर किसी तरह की टिप्पणी देने से साफ इनकार कर दिया है। जाहिर है कि व्हाट्सएप ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तहत ही यूजर का पसर्नल डाटा देने से इनकार किया है।