व्हाट्सएप ने अपडेट किया नया फीचर, भेजे हुए मैसेज हो सकेंगे अनसेंड
अब यह फीचर एंड्रायड और व्हाट्सएप वेब पर भी जारी कर दिया गया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मेसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर ले के आ रहा है। पिछले काफी दिनों से व्हाट्सएप पर आने वाले फीचर की खबरें आ रही थी। जिसमें कहा जा रहा था कि व्हाट्सएप मैसेज रिवोक फ़ीचर को टेस्ट कर रहा है। यह फीचर आईओएस एप पर देखा गया था जिसके जरिये यूजर्स किसी कांटेक्ट में भेजे गए मेसेज को एडिट या डिलीट कर सकते है। लेकिन अब यह फीचर एंड्रायड और व्हाट्सएप वेब पर भी जारी कर दिया गया है।
@WABetaInfo ने दावा किया है व्हाट्सएप वेब पर इसके नए अपडेट को जारी कर दिया गया है। इसके अलावा इसमें रिवोक फीचर मिल गया है। इस फीचर के जरिए यूजर अपने भेजे हुए मेसेज को 5 मिनट के अंदर अनसेंड कर सकेंगे।
कैसा होगा नया फीचर?
एडिट विकल्प के अलावा, व्हाट्सएप यूजर्स को अब एक 'रिवोक' बटन भी मिलेगा। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि यह फीचर तब काम करेगा जब तक मैसेज को रिसीवर ने देखा ना हो। अभी, व्हाट्सएप यूजर्स सिर्फ अपने डिवाइस में मैसेज डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन रिसीवर के पास मैसेज दिखता रहता है।
कैसे करें इस्तेमाल
भेजे हुए मैसेज को एडिट करने और डिलीट या रिकॉल करने के फीचर की झलक व्हाट्सएप एंड्रायड एप के बीटा वर्जन पर देखने को मिली है। इसका मतलब है कि आपको इस फीचर को खुद एक्टिव करना होगा। बीटा एप पर नजर रखने वाले @WABetaInfo ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें एंड्रायड पर इस फीचर की झलक मिल रही है। व्हाट्सएप के एंड्रायड वर्जन 2.17.25 और 2.17.26 में क्रमशः एडिट और रिवोक फीचर मौजूद है। अफसोस की बात यह है कि रीवोक या एडिट सेंट मैसेंज की को आम यूजर के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, यह अभी साफ नहीं है।