व्हाट्सएप अकाउंट भी होंगे वेरिफाइड, बीटा वर्जन हुआ रिलीज
व्हाट्सएप जल्द ही अपने नए फीचर को रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है
नई दिल्ली (जेएनएन)। पिछले कुछ महीनों में व्हाट्सएप के बिजनेस अपडेट को लेकर कई खबरें सामने आई हैं। अब फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने इस फीचर को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। व्हाट्सएप FAQ सेक्शन के मुताबिक, कंपनी यूजर्स को बिजनेसेज से कनेक्ट करने का तरीका ढूंढ रही है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण व्यवसायों के साथ बातचीत करने के तरीके भी तलाश रही है।
व्हाट्सएप कर रहा अकाउंट का सत्यापन:FAQ सेक्शन के मुताबिक, कंपनी ने बिजनेस अकाउंट को सत्यापित करना भी शुरु कर दिया है। इन अकाउंट्स के नाम के सामने ग्रीन रंग का बैज दिया गया होगा। इसका मतलब है कि कंपनी ने फोन नंबर से बिजनेस अकाउंट की पुष्टि कर ली है। साथ ही यह भी लिखा गया है, “इसमें मैसेजेज को चैट से डिलीट नहीं किया जा सकेगा।” व्हाट्सएप ने यह भी बताया कि अगर यूजर के कॉन्टैक्ट में कोई बिजनेस नंबर सेव होगा तो यूजर्स को वो नाम दिखाई देंगे जो उन्होंने अपने लिए चुने हैं। इसके अलावा यूजर्स बिजनेस को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
कुछ बिजनेसेज के लिए होगा सीमित:
इसके अलावा यह भी बताया गया कि पायलट प्रोग्राम में यह फीचर कुछ बिजनेसेज के साथ ही सीमित होगा। फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि इसे सभी के लिए रोलआउट कब किया जाएगा। ट्विटर अकाउंट WaBetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सएप छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए इस एप पर काम कर रहा है। साथ ही यह भी बताया कि इस एप को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज 10 यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: