Move to Jagran APP

30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

व्हाट्सएप ने एलान किया है कि वो कुछ चुनिंदा हैंडसेट्स में 30 जून के बाद व्हाट्सएप बंद कर देगी

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 06 Mar 2017 02:07 PM (IST)
Hero Image
30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक Bad News लाया है। कंपनी ने एलान किया है कि वो कुछ चुनिंदा हैंडसेट्स में 30 जून के बाद व्हाट्सएप बंद कर देगी। आपको बता दें कि व्हाट्सएप जिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद किया जाएगा, उनमें Symbian, Windows 7.1, BlackBerry, Android 2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। साथ ही, एप्पल के iOS 6 पर भी इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा। यानी ऐसे यूजर्स जिनके स्मार्टफोन में इनमें से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम है, वो 30 जून 2017 के बाद व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे।

हालांकि, इससे पहले भी कंपनी ने इस बात का एलान किया था, कि कंपनी 31 दिसंबर 2016 के बाद कई हैंडसेट्स में व्हाट्सएप को बंद कर देगी। व्हाट्सएप ने पहले अपने ब्लॉग (blog.whatsapp.com) पर लिखा था कि हम लगातार एप को अपडेट कर रहे हैं। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़ रहे हैं। नए फीचर्स पुराने वर्जन के स्मार्टफोन पर काम नहीं करेंगे। इसलिए हम ऐसे स्मार्टफोन जिन पर व्हाट्सएप का नया वर्जन काम नहीं करेगा, उन पर सर्विस को बंद करने जा रहे हैं। इन सभी पर 31 दिसंबर के बाद किसी तरह की सर्विस नहीं दी जाएगी।

किन हैंडसेट्स पर व्हाट्सएप होगा बंद:

एंड्रायड 2.1 और 2.2

आईओएस 6

विंडोज 7.1

नोकिया एस40

नोकिया एस60

नोकिया ई6

नोकिया 5233

नोकिया सी5 03

नोकिया आशा 306

नोकिया ई52

ब्लैकबैरी ओएस और ब्लैकबैरी 10

यह भी पढ़े,

ये हैं टॉप 10 बड़े काम के मोबाइल एप, बिना इंटरनेट भी करते हैं काम

रेलवे ला रहा यह एक एप जो 17 मुश्किलें करेगी आसान, जानें मिलेंगी क्या क्या सुविधाएं

व्हाट्सएप अब बिजनेस के लिए बनाएगा नई एप