Move to Jagran APP

व्हाट्सएप के इन 5 खास फीचर्स के बारें में अब तक नहीं पता होगा आपको, जानें

हम अपनी इस खबर में ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Wed, 26 Jul 2017 11:32 AM (IST)
व्हाट्सएप के इन 5 खास फीचर्स के बारें में अब तक नहीं पता होगा आपको, जानें

नई दिल्ली (जेएनएन)। दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप में शुमार व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने के लिए अक्सर नए फीचर्स जारी करता रहता है। इन्सटेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप भारत में अब तक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एंड्रायड एप है। लेकिन सामान्य फीचर्स के अलावा व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स भी होते हैं जिन्हें बेहद कम लोग जानते हैं। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. एप्पल सिरी पढ़कर सुनाएगा मैसेज

एप्पल का वॉयस असिस्टेंट सिरी अब आपको व्हाट्सएप के मैसेज को भी पढ़कर सुनाएगा। इसके फीचर के लिए आईओएस 10.3 और व्हाट्सएप का 2.17.20 वर्जन या इसके ऊपर का वर्जन होना जरूरी है।

2. नोटिफिकेशन कस्टमाइज करना

आप व्हाट्सएप में अपने किसी खास दोस्त या ग्रुप के लिए खास नोटिफिकेशन सेट कर सकते है। आप व्हाट्सएप के इस फीचर के जरिए किसी भी प्रोफाइल के लिए खास नोटिफिकेशन को चुन सकते हैं। इसके लिए उस प्रोफाइल में जाएं, उसमें कस्टम नोटिफिकेशन को चुनें।

3. न्यूनतम डाटा उपयोग
यूजर्स ऐसे एप को ज्यादा पसंद करते है जो कम डाटा खर्च करते है। व्हाट्सएप को भी आप कम डाटा में इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए सेटिंग में जाकर डाटा यूसेज को सिलेक्ट करें। आप मोबाइल डाटा से होने वाले डाउनलोड को भी बंद कर सकते हैं।

4. टेक्स्ट फॉर्मेट

हाल ही में कंपनी ने चैट का टेक्स्ट फॉर्मेट अपडेट किया था। इस फीचर के तहत शब्दों को बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू और इटैलिक किया जा सकता था। लेकिन अब इसके लिए भी एक नया अपडेट दिया गया है। अब चैट के दौरान बिना साइन का इस्तेमाल किए शब्दों को बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू और इटैलिक कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें शब्द को सिलेक्ट करना होगा। फिर जहां कट, कॉपी और पेस्ट का ऑप्शन आता है उसके बराबर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू और इटैलिक कर पाएंगे।

5. मार्क रीड / अनरीड फीचर्स

व्हाट्सएप में दिए गए " Mark read/unread" फीचर की मदद से आप कोई व्हाट्सएप मैसेज पढ़ने के बाद भी उसे फिर से "Unread" मार्क कर सकते हैं। इससे सामने वाले को पता नहीं लगता कि आपने उनके मैसेज को पढ़ा है।

यह भी पढ़ें:

जियोफोन में नहीं हैं ये 5 अहम फीचर्स, ग्राहक हो सकते हैं परेशान

ई कॉमर्स साइट्स पर चल रही गैजेट सेल, मिल रहे 24000 रुपये से ज्यादा के ऑफर

सबसे पहले आपको मिलेंगे व्हाट्सएप फेसबुक समेत पॉपुलर एप्स के लेटेस्ट फीचर्स, जानें कैसे