व्हाट्सएप पर अब भेज पाएंगे एकसाथ 30 फोटोज, कर सकेंगे जिफ इमेज सर्च
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एंड्रायड बीटा एप में जिफ सर्च को इंटीग्रेटेड कर दिया है। इसके साथ ही अब से यूजर 10 की जगह 30 मीडिया शेयर कर पाएंगे
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एंड्रायड बीटा एप में जिफ सर्च को इंटीग्रेटेड कर दिया है। इसके साथ ही अब से यूजर 10 की जगह 30 मीडिया शेयर कर पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.17.6 एंड्रायड में अब जिफ इमेज को सर्च कर इन्हें चैट करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में इंटरनेट से जिफ इमेज ढूंढने की टेंशन से निजात मिल जाएगा। जब भी यूजर इमोजी बटन पर टैप करेंगे, तो उन्हें जिफ आईकन दिखाई देगा।
कैसे करें जिफ इमेज का इस्तेमाल?प्ले स्टोर से अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें। जब आप इसे ओपन करेंगे, तो उस व्यक्ति की चैट पर जाएं, जिसे आप जिफ इमेज भेजना चाहते हैं। यहां आप कीबोर्ड में दिए गए इमोजी की आईकन को क्लिक करें। इसके बाद आपको नीचे की तरफ जिफ का ऑप्शन दिया गया होगा। इसपर टैप कर दें। यहां से आप जिफ इमेज सेलेक्ट कर भेज दें।
वहीं, पहले यूजर केवल 10 मीडिया या फोटो संदेश ही किसी व्हाट्सएप यूजर को एक साथ भेज सकते थे, जिसे अब 30 कर दिया गया है।
इससे पहले जब व्हाट्सएप में जिफ सपोर्ट दिया गया था, तब यूजर तस्वीरों या वीडियो को छोटी जिफ इमेज में कनवर्ट करने के बाद भेज सकते थे। इसके बाद यूजर को फोन में पहले से स्टोर जिफ इमेज को साझा करने का विकल्प मिला था। और अब जिफ इंटिग्रेशन के साथ जिफ शेयरिंग अनुभव पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बन जाएगा।
ध्यान रहे कि यह नया फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रायड बीटा वर्जन 2.17.6 पर ही उपलब्ध है।