अब जल्द ही एनिमेटेड इमेज से अपनी व्हाट्स एप चैट को और मजेदार बना सकेंगे आप
व्हाट्स एप पर अब तक आप साधारण इमेजेस या वीडियो ही शेयर कर पाते थे, लेकिन अब जल्द ही आप जिफ इमेज भी शेयर कर सकेंगे।
By MMI TeamEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 02:00 PM (IST)
व्हाट्स एप पर अब तक आप साधारण इमेजेस या वीडियो ही शेयर कर पाते थे, लेकिन अब जल्द ही आप जिफ इमेज भी शेयर कर सकेंगे। इसके लिए व्हाट्स एप आईओएस का लेटेस्ट बीटा वर्जन (v2.16.7.1) पेश किया गया है। इसमें बहुत सी कमियों को दूर करके नए फीचर दिए गए है। नए बीटा वर्जन में जिफ फोटोज खुद प्ले होने लगती है। अब इस फीचर के जुड़ने से यूजर्स एनिमेटेड इमेज आसानी से शेयर कर सकेंगे।
पढ़े: अपने व्हाट्स एप फोटो को सबकी नजरों से ऐसे छिपाएं और वापस पाएं
हालांकि इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया है कि जिफ इमेज सपोर्ट को आम यूजर के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। वैसे इसके बारे में जानकारी @WABetaInfo के द्वारा दी गई है और एंड्रायड के लिए यह सपोर्ट कब तक उपलब्ध होगा यह कुछ साफ नही है। ऐसे काम करेगी जिफ इमेज
1प्राप्त खबरों के अनुसार, व्हाट्स एप में जिफ इमेज के लिंक शेयर करने पर यह ऑटो प्ले होगा और यूजर्स जिफ इमेजेस को कैमरा रोल में सेव कर सकेंगे।
1प्राप्त खबरों के अनुसार, व्हाट्स एप में जिफ इमेज के लिंक शेयर करने पर यह ऑटो प्ले होगा और यूजर्स जिफ इमेजेस को कैमरा रोल में सेव कर सकेंगे।
पढ़े: व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन हैं तो ये खबर आपके लिए है...
3. जिफ इमेज मैसेज पर सीधे जवाब दिया जा सकेगा और इसमें 3डी टच फंक्शन भी उपलब्ध है। माना जा रहा है कि व्हाट्स एप पर जिफ सपोर्ट की खबरे प्रतिद्वंदी वाइबर द्वारा सभी प्लेटफॉर्म पर जिफ इमेज सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के बाद आई।