व्हाट्सएप के नए फीचर के साथ अब खुलेगी सबकी पोल, कौन कर रहा है किससे बात ऐसे चलेगा पता
एक नए फीचर के साथ व्हाट्सएप आपके लिए लेकर आया है एक खुशखबरी। जी हां, एक ऐसी खुशखबरी जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे
एक नए फीचर के साथ व्हाट्सएप आपके लिए लेकर आया है एक खुशखबरी। जी हां, एक ऐसी खुशखबरी जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, व्हाट्सएप में एक नया फीचर जारी किया गया है जिसके चलते आप ये जान पाएंगे कि कौन किससे बात कर रहा है। तो चलिए आपको इस फीचर की डिटेल में जानकारी दे देते हैं।
क्या है ये फीचर?इस फीचर के जरिए अगर आप किसी भी ग्रुप में चैट कर रहे हैं तो आप जिसके सवाल का जवाब दे रहे हैं उसका नाम कोट करते हैं। जिससे ये पता चल जाएगा कि आप किसकी बात का जवाब दे रहे हैं या फिर कोई और किसकी बात का जवाब दे रहा है। (उदाहरण के तौर पर: अगर एक ग्रुप में 15 लोग हैं और सभी एकदूसरे से चैट कर रहे हैं, तो आप जिस भी व्यक्ति के सवाल का जवाब दे रह हों उसका नाम हाइलाइट कर सकते हैं) यही नहीं, अब आपको किसी भी मैसेज का जवाब देने के लिए एप को ओपन करनी की भी जरुरत नहीं है। जी हां, अब आप किसी भी मैसेज का डायरेक्ट रिप्लाई कर सकते हैं।
पढ़े, ऐसे बना सकते हैं व्हाट्सएप फेक चैट, जी हां, खुद ही चैट बनाइए और खुद ही दोस्तों का मजाक उड़ाइए
कैसे करें फीचर यूज?
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।
2. इसके बाद आप ग्रुप में जिस भी व्यक्ति के मैसेज का रिप्लाई देना चाहते हैं उसके मैसेज पर कुछ देर टैप करके होल्ड रखना होगा। इससे वो मैसेज सेलेक्ट हो जाएगा।
3. अब एप में सबसे ऊपर की तरह आपको रिप्लाई का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद जहां आप मैसेज टाइप करते हैं वहां आपको वही मैसेज ग्रे रंग के बॉक्स में दिखाई देगा, जिसे आपने सेलेक्ट किया था।
5. बस अब आप अपना जवाब टाइप कर दें और सेंड कर दें।