व्हाट्सएप जल्द पेश करेगा शॉर्टकट फीचर, ये यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल
व्हाट्सएप जल्द ही शॉर्टकट फीचर जारी कर सकता है। इसे एंड्रायड नॉगट पर इस्तेमाल किया जा सकेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेंजिंग व्हाट्सएप अपने यूजर्स के अनुभव को दोगुना करने के लिए नए फीचर्स एड कर रहा है। कंपनी कई फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। व्हाट्सएप एक खास फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर कर रहा है। इस खास फीचर में यूजर्स को चैट के लिए शॉर्टकट बनाने की सुविधा मिलेगी। एंड्रायड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर एंड्रायड नॉगट पर ही काम करेगा। लेकिन इसे नोवा जैसे लॉन्चर की मदद से एंड्रायड मार्शमैलो पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
क्या है शॉटकट फीचर?
डायरेक्ट स्टेट्स और पिन चैट के अलावा यह फीचर यूजर को बिना व्हाट्सएप ओपन किए कैमरा और चैट (जिनसे यूजर ज्यादा बात नहीं करते हैं) ओपन करने का विकल्प देता है। इसके साथ ही एक New Chat शॉर्टकट का भी ऑप्शन दिया जाएगा। आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रायड बीटा वर्जन 2.17.277 पर किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी एक और फीचर जारी कर एप्पल के iMessage को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में है।
व्हाट्सएप देगा एप्पल iMessage को टक्कर:
सूत्रों की मानें तो व्हाट्सएप जल्द ही अपनी एप में यूट्यूब वीडियोज का सपोर्ट जारी कर सकता है। आपको बता दें कि यह फीचर एप्पल के iMessage को टक्कर देगा। दरअसल, एप्पल के iMessage में अगर कोई आपको यूट्यूब लिंक भेजता है। तो जब आप उसे ओपन करेंगे तो आप यूट्यूब पर रीडायरेक्ट नहीं होंगे। वीडियो iMessage में ही प्ले हो जाएगी। ठीक ऐसा ही व्हाट्सएप में भी होगा। नए फीचर के जरिये यूजर्स एप में ही यूट्यूब वीडियो प्ले कर पाएंगे। इसका मतलब अब यूजर्स को यूट्यूब का इस्तेमाल करने के लिए अलग से एप खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपके व्हाट्सएप में मौजूद यूट्यूब लिंक को आप एप में ही प्ले कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
ITR फाइलिंग: 3 दिन बाकी, आयकर सेतु एप से समझें टैक्स की प्रक्रिया