Move to Jagran APP

दोस्तों के बीच बैठे हों या ऑफिस में कर रहे हों काम, बिना प्ले किए ही जान लेंगे WhatsApp ऑडियो में आया सीक्रेट मैसेज

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आप दोस्तों के बीच बैठ कर गपशप कर रहे हों और ठीक इसी समय वॉट्सऐप पर एक वॉइस नोट आया हो। वॉइस नोट सबके सामने प्ले करना झिझक महसूस करवाता है। ऐसे में यूजर इसे बाद में सुनना पसंद करते हैं। हालांकि अब वॉइस नोट्स को बिना प्ले किए ही जाना जा सकेगा।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 20 Mar 2024 01:30 PM (IST)Updated: Wed, 20 Mar 2024 01:30 PM (IST)
दोस्तों के बीच बैठे हों या ऑफिस में कर रहे हों काम, बिना प्ले किए ही जान लेंगे WhatsApp ऑडियो में आया सीक्रेट मैसेज
दोस्तों के बीच बैठे हों या ऑफिस में कर रहे हों काम, बिना प्ले किए जान सकेंगे अब सीक्रेट मैसेज

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। क्या आप भी दोस्तों के बीच या ऑफिस में काम करने के दौरान वॉट्सऐप पर मिले वॉइस नोट को सुनने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं। अगर हां तो अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा।

loksabha election banner

अभी तक केवल आईफोन यूजर को मिल रही सुविधा

वॉट्सऐप पर बहुत जल्द वॉइस नोट्स बिना सुने ही जाने जा सकेंगे। इसके लिए यूजर को ऑडियो प्ले करने की जरूरत नहीं होगी।

वॉइस नोट को पढ़ने के साथ ही यूजर आप जरूरी मैसेज पढ़ सकेगा। जी हां, इस फीचर (transcribe voice notes ) को अभी तक केवल आईओएस यूजर्स के लिए लाया गया है, लेकिन अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी नई सुविध लाई जा रही है।

जल्द आ रहा एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया फीचर

वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.24.7.8 update के साथ इस फीचर को स्पॉट किया गया है। यह अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

वॉट्सऐप के नए फीचर को लेकर सामने आई इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी देखा जा रहा है। स्क्रीनशॉट में वॉट्सऐप वॉइस नोट को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देखी जा रही है।

वॉइस नोट को ट्रांसक्राइब करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को 150MB का नया ऐप डेटा डाउनलोड करना जरूरी होगा। ऐसा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ट्रांसक्रिप्शन के लिए जरूरी होगा।

वॉट्सऐप का यह खास फीचर ( transcribe voice notes) एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है। नए अपडेट्स के साथ इस फीचर को पेश किए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः एक क्लिक में पेमेंट करना होगा अब आसान, WhatsApp में बिना खोजे दिख जाएगा UPI QR Code


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.