अब आईपैड यूजर्स भी कर पाएंगे व्हाट्सएप का इस्तेमाल, जल्द लॉन्च हो सकती है एप
व्हाट्सएप काफी पॉपुलर एप है। लेकिन आईपैड यूजर अब तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। पर अब आईपैड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है
नई दिल्ली(जेएनएन)। फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप जल्दी ही आईपैड यूजर्स के लिए एप लॉन्च कर सकती है। व्हाट्सएप बीटा इंफो के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के ट्वीट को देखकर कहा जा सकता है की कंपनी जल्द ही आईपैड के लिए भी अपनी एप जारी कर सकती है। इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट से सामने आया है की व्हाट्सएप की डेस्कटॉप 0.2.6968 एप को आईपैड एप्लीकेशन के लिए कन्फर्म किया गया है। कंपनी के इस कदम के बाद निश्चित रूप से व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या और बढ़ जाएगी। आपको बता दें, व्हाट्सएप को फिलहाल ओएस पर रन करने के लिए बनाया गया है। व्हाट्सएप सभी बड़े ओएस पर कार्य करता है।
Great news for all WhatsApp users having an iPad device.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 11, 2017
Our rumor about a WhatsApp for iPad app was real (real like our other rumors as WhatsApp Business and the Facebook infrastructure) 😉
इससे पहले व्हाट्सएप ने हाल ही में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर यूजर्स को उपलब्ध कराया है। अब आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स गलती से भेजे गए मैसेजेज को रिकॉल कर पाते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सेन्डर और रिसीवर दोनों का व्हाट्सएप अपडेट होना जरुरी है। यह फीचर GIF, टेक्स्ट इमेजेज, वॉयस मैसेजेज, लोकेशन, कॉन्टैक्ट कार्ड्स, स्टेटस अपडेट्स आदि के साथ कार्य करेगा।
डिलीट फॉर एवरीवन किस तरह करता है काम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फीचर जीमेल के Undo फीचर की ही तरह काम करता है। ये जान लेना भी जरुरी है की की इस फीचर को इस्तेमाल करने की समय सीमा भी निश्चित की गई है। यूजर्स सेंड करने के 7 मिनट के अंदर ही मैसेज रिकॉल कर पाएंगे। इसके बाद यूजर इसे रिकॉल नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
इन सीक्रेट टिप्स से करें एप्पल वॉच का सही और बेहतर इस्तेमाल