व्हाट्सएप का नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर पाएंगे डिलीट या एडिट
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही अपने आईफोन एप में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। इस फीचर के तहत यूजर्स न सिर्फ अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे, बल्कि उसे वापस भी ले पाएंगे
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही अपने आईफोन एप में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है। इस फीचर के तहत यूजर्स न सिर्फ अपने मैसेज को एडिट कर पाएंगे, बल्कि उसे वापस भी ले पाएंगे। खबरों की मानें तो यह फीचर आईफोन बीटा एप में जारी किया जाएगा। मैसेज के अलावा व्हाट्सएप Archive file और Gif जैसे फीचर भी जारी कर सकता है।
Edit के अलावा मिलेगा Revoke बटन:Revoke बटन का मतलब, अगर यूजर ने किसी गलत व्यक्ति को मैसेज कर दिया है, तो वो उसे वापस भी ले सकता है। जिसका मतलब है कि अब भेजे जाने वाले मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। हालांकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फीचर तब काम करेगा जब रिसीवर ने मैसेज को न देखा हो।
@WABetaInfo ने दी जानकारी:
इस नए फीचर की जानकारी सबसे पहले @WABetaInfo ने दी है। @WABetaInfo ने इस फीचर की तस्वीर ट्वीट की है।
WhatsApp is starting to work on editing messages (DISABLED BY DEFAULT) #whatsappbeta pic.twitter.com/ianEFnkbG6
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 15, 2016
एंड्रायड में जारी होगा यह फीचर?
फिलहाल यह फीचर एंड्रायड में जारी होगा या नहीं, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले भी व्हाट्सएप ने जारी किए थे दो फीचर:
वीडियो स्ट्रीमिंग:
नया स्ट्रीम वीडियो फीचर उन यूजर्स के लिए काम का फीचर होगा जो व्हाट्सएप में मैनुअली मीडिया डाउनलोड का इस्तेमाल करते हैं। अगर सेटिंग में आपने ऑटो-डाउनलोड इनेबल किया हुआ है तो व्हाट्सएप पर आने वाले वीडियो अपने आप डाउनलोड होकर स्टोर हो जाते हैं। नए अपडेट के साथ ही, व्हाट्सएप में शेयर किए गए किसी वीडियो पर अब डाउनलोड आइकन की जगह प्ले आइकन दिखेगा। वहीं, वीडियो डायलॉग बॉक्स में नीचे की तरफ वीडियो का साइज दिया रहेगा। जैसे ही आप प्ले बटन को टैप करेंगे। यह वीडियो आपके डाटा की स्पीडड के मुताबिक स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा।
GIF फीचर:
इसी के साथ एंड्रायड पर व्हाट्सएप के यूजर्स के लिए एनिमेटेड GIF सपोर्ट फीचर भी आ गया है। सबसे पहले यह फीचर अगस्त में रिलीज हुआ था। इसके जरिए GIF बीटा यूजर्स 6 सेकेंड के किसी वीडियो को GIF एनिमेशन में कन्वर्ट कर सकेंगे।