Move to Jagran APP

व्‍हाट्सएप में जल्‍द आएगा वीडियो कॉलिंग फीचर

व्‍हाट्सएप पर वॉयस कॉलिंग फीचर तो है ही और अब इसमें 'स्‍काइप' की तरह ही वीडियो कॉलिंग भी जुड़ने जा रहा है।

By Monika minalEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2015 02:10 PM (IST)

व्हाट्सएप जल्द ही वीडियो कॉलिंग एप्स जैसे स्काइप, फेसटाइम व अन्य से टक्कर लेने वाला है, इस एप पर भी वीडियो कॉलिंग फीचर आने वाला है। हालांकि अभी इस नये फीचर के लिए निश्चित तारीख नहीं बतायी गयी है।

जर्मन वेबसाइट मैकरकोफ के माध्यम से लीक हुए स्क्रीनशॉट के अनुसार यूजर इंटरफेस काफी कुछ वॉयस कॉलिंग फीचर से मिलता जुलता होगा। इसके लिए रियर व फ्रंट कैमरा दोनों का उपयोग किया जा सकेगा। स्क्रीनशॉट में iOS एप वर्जन दिख रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इसमें मल्टीटैब फीचर जोड़ा जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप का आफिशियल वर्जन जो कि फिलहाल iOS एप स्टोर में है, वह 2.12.12 वर्जन है और डेवलपर्स बीटा टेस्टर के साथ 2.12.16.2 वर्जन पर काम कर रहे हैं। iOS के लिए व्हाट्सएप पर हरा रंगा अधिक होगा।

व्हाट्सएप ने 900 मिलियन यूजर के आंकड़े को गत सितंबर माह में पार कर लिया।