Move to Jagran APP

WhatsApp पर अपने टेक्स्ट मैसेज को बनाए स्टाइलिश, इन 7 तरीकों से खास दिखेगा आपको मैसेज

वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास फीचर्स मिलता है जिससे यूजर्स को खास फायदे मिलते हैं। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन पेश किए है जिसकी मदद से आप आसनी से अपने मैसेज और इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बताएंगे जो आपके लिए मददगार होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Tue, 16 Jan 2024 01:15 PM (IST)Updated: Tue, 16 Jan 2024 01:15 PM (IST)
WhatsApp पर अपने टेक्स्ट मैसेज को बनाए स्टाइलिश, इन 7 तरीकों से खास दिखेगा आपको मैसेज
7 नए फॉर्मेटिंग ऑप्शन से WhatsApp पर अपने टेक्स्ट मैसेज को बनाए स्टाइलिश

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का मैसेजिंग ऐप यानी WhatsApp भारत और दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें आपको बहुत से ऐसे ऑप्शन मिलते हैं, जो आपके मैसेजिंग अनुभव को बेहतर बनाते हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने आपके टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए कुछ नए तरीकों की टेस्टिंग कर रहा है।

loksabha election banner

इसमें आपको कोड ब्लॉक, कोट ब्लॉक और लिस्टिंग जैसे ऑप्शन्स शामिल किए गए है। बता दें कि iOS बीटा यूजर्स को पहले ही ये फीचर मिल गया है। अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये आसान फॉर्मेटिंग टूल उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को अपग्रेड कर सकते हैं।

कंपनी ने तीन नए फॉर्मेट ऑप्शन को जोड़ा है, जिसके बाद हमारे पास कुल 7 तरीके है, जिसका हम उपयोग कर सकते हैं। आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं।

कोड ब्लॉक(Code Block)

  • कोड ब्लॉक फीचर आपको चैट में अस्त-व्यस्त लाइनों के बजाय एक साफ, व्यवस्थित ब्लॉक में कोड और दूसरे मोनोस्पेस्ड फॉन्ट दिखाने देता है।
  • इसका उपयोग करना बहुत आसान है, आपको अपने टेक्स्ट को बैकटिक्स (`) में रखना होगा। यह तब काम करता है जब टेक्स्ट एक मोनोस्पेस्ड फॉन्ट में शिफ्ट हो जाता है।

यह भी पढ़ें - HP Omen 16: डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत का है एचपी का ये नया गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें जरूरी डिटेल

कोट्स ब्लॉक Quotes Block

  • कोटेशन ब्लॉक किसी मैसेज के किसी खास हिस्से पर सीधे प्रतिक्रिया देने के लिए उपयोग किए जाते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपको इस टेक्स्ट को आप कोट करना करना होता हैं और उसके पहले बस > लगाना होता है।
  • ये फीचर तब सबसे ज्यादा काम आता है जब आप किसी लंबे मैसेज में किसी एक खास भाग का रिप्लाई करना चाहते हैं। इसमें आपको आसानी से चैट थ्रेड को फॉलो कर सकते हैं, और विशिष्ट टेक्स्ट को रिप्लाई कर सकते हैं।

लिस्ट्स (Lists) 

  • अपने नाम के हिसाब से लिस्ट का मतलब है किसी भी प्वाइंट या टॉपिंक को लिस्ट आउट करना। नए लिस्ट  फॉर्मेटिंग ऑप्शन आपको टेक्स्ट को लंबे सेगमेंट में लिखने के बजाय उसे नंबर्स और बुलेट में लिस्ट करने का विकल्प देता है।
  • अगर आप अपने टेक्स्ट को - या * के साथ लाइन को शुरू करना है। वहीं अगर आप नंबरिंग करना चाहते हैं तो आसानी से 1 या उसके बाद के नंबर डाल सकते हैं। 

अन्य फॉर्मेटिंग ऑप्शन की बात करें तो कंपनी अपने कस्टमर्स को बोल्ड, इटैलिक,स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस पहले  से ही वॉट्सऐप में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें - 13000 रुपये सस्ता मिल रहा है 200MP और 5000mAh बैटरी Honor का से धमाकेदार फोन, कीमत से फीचर्स तक, जानें सारी डिटेल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.