भारत में अगले महीने से शुरू हो सकता है WhatsApp पेमेंट फीचर
व्हाट्सएप से अब आप सिर्फ लाइव लोकेशन फीचर ही नहीं शेयर कर पाएंगे बल्कि आसानी से पैसे भी ट्रांसफर कर पाएंगे| जानें कैसे काम करेगा यह फीचर
नई दिल्ली(जेएनएन)| व्हाट्सएप ने हाल ही में एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन और डिलीट फॉर एवरीवन फीचर पेश किया है| दोनों ही फीचर्स यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं| जल्द ही व्हाट्सएप अपने यूपीआई इंटीग्रेटेड आधारित पेमेंट सेवा को भी उपलब्ध करवाने वाला है| पिछले कुछ दिनों से आई रिपोर्ट्स से यह स्पष्ट है कि व्हाट्सएप डिजिटल सेवा की शुरुआत करने वाला है| खबर के अनुसार यह सेवा सबसे पहले भारत में उपलब्ध होगी|
नई रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप पेमेंट फीचर के टेस्टिंग स्टेज पर पहुंच गया है और दिसंबर में यह भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है| factordaily वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप इन चैट लगभग तैयार है और टेस्टिंग स्टेज पर पहुंच गया है, जिसे कंपनी अधिकारिक तौर पर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दिसंबर तक रोल आउट कर सकती है।
कैसे काम करेगा पेमेंट फीचर
रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप ने भारत में कुछ बैंक के साथ समझौता किया है| इसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी शामिल हैं| इन रिपोर्ट्स में व्हाट्सएप पेमेंट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है| इस इमेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की इसका पेमेंट सिस्टम आसान होगा| यूजर्स अटैचमेंट पर क्लिक कर के यूपीआई पिन दर्ज करने पर एक प्रक्रिया के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे| इसकी प्रक्रिया से यह भी पता चलता है की यूजर्स को भुगतान करने के लिए मौजूदा स्क्रीन से बाहर निकलने की आवश्यकता ही नहीं होगी|
इससे पहले व्हाट्सएप ने यूजर्स के लिए लाइव लोकेशन फीचर जारी किया है| इसके जरिए यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन को 15 मिनट, 1 घंटे या 8 घंटे के लिए शेयर कर पाएंगे। जितना समय आप सेलेक्ट करेंगे उतने समय तक आपके दोस्त या परिजन के पास आपकी लाइव लोकेशन की जानकारी पहुंचती रहेगी। अगर आप इसके बाद भी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
जानें कैसे करें नए फीचर का इस्तेमाल:
इसके लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप को ओपन करें। यहां आपको व्हाट्सएप चैट में Attach आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जाएगी। आप अपने मुताबिक 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे में से चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
GST का दिखेगा असर, सस्ते होंगे फ्रिज, वाशिंग मशीन और बहुत कुछ
BSNL ने पेश किया लूट लो ऑफर, मिल रहा 500 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा20000 रुपये से कम में ये हैं अक्टूबर 2017 के बेहतरीन स्मार्टफोन्स