Move to Jagran APP

व्हाट्सएप लाया टू-स्टेप वेरिफिकेशन का नया फीचर, जानें कैसे करें एक्टिवेट

स्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने नई वेरिफिकेशन फीचर जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत व्हाट्सएप अकाउंट का टू-स्टेप वेरिफिकेशन किया जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2016 01:17 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने नया वेरिफिकेशन फीचर जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के तहत व्हाट्सएप अकाउंट का टू-स्टेप वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह विकल्प एंड्रायड और विंडोज बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है। यह फीचर यूजर्स के अकाउंट को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है। इस नए फीचर को जल्द ही सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। तो चलिए आपको बता दें कि बीटा वर्जन में इस फीचर को कैसे
ऑन किया जा सकता है।

कैसे करें टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन?

1. इसके लिए यूजर्स को एंड्रायड और विंडोज बीटा वर्जन को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

2. अकाउंट को ओपन कर सेटिंग्स में जाएं।

3. इसके बाद अकाउंट पर टैप कर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।

4. यहां से आप सिक्योरिटी फीचर को ऑन कर सकते हैं।

5. इसके बाद आपसे 6 डिजिट का पासकोड पूछा जाएगा। उसे एंटर कर दें।

6. फिर आपकी इमेल आईडी पूछी जाएगी, अगर आप अपनी इमेल आईडी डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं वरना इस स्टेप को skip कर सकते हैं।

7. इसके बाद आपके अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन कर दिया जाएगा।

क्या है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर?

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर यह नया फीचर विकल्पीय है। यह फीचर यूजर्स की कई तरह से मदद करेगा। अगर आपने अपना पुराना फोन बदलकर नया लिया है और नए फोन में व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना है, तो आपको पहले 6 डिजिट का पासकोड डालना होगा। अगर आप पासकोड भूल गए हैं तो आपके द्वारा दी हुई इमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा। इसके अलावा अकाउंट हैंकिंग की परेशानियों से भी यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा।

नोट: ये वेरिफिकेशन तभी संभव होगी जब आपने व्हाट्सएप टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को ऑन किया होगा।

व्हाट्सएप कंपनी ने बताया कि अगर यूजर ने व्हाट्सएप पिछली बार इस्तेमाल करने के बाद 7 दिनों तक अपना व्हाट्सएप अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया और वो अपना पासकोड भी भूल गया, तो यूजर को अकाउंट वेरिफाइ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 7 दिन के बाद व्हाट्सएप खुद अकाउंट को वेरिफाइ कर देगी लेकिन सभी मैसेज डिलीट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर आपका नंबर 30 दिनों बाद वेरिफाइ किया जाएगा, तो कंपनी की तरफ से अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। जिसके बाद अगर यूजर चाहे तो एक नया अकाउंट बना सकता है।