यह क्या, व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग! इस तरह करें बीटा वर्जन डाउनलोड
व्हाट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए पेश कर दिया गया है। इसके बीटा वर्जन v2.16.80 में ये फीचर दिया गया है
नई दिल्ली। व्हाट्सएप का वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए पेश कर दिया गया है। इसके बीटा वर्जन v2.16.80 में ये फीचर दिया गया है। आप इस फीचर को अपने फोन में लाने के लिए आप इसकी एपीके फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इस नई बीटा एप में कॉल आईकन के जरिए वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है। हालांकि, ये अभी काम नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि इस फीचर को अभी सिर्फ बीटा टेस्टर्स गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के जरिए टेस्ट कर सकते हैं।
क्या है व्हाट्सएप की एपीके फाइल में?जब आप इस एपीके फाइल को डाउनलोड कर ओपन करेंगे तो एप में आपको एक कॉल बटन दिखाई देगा। कॉल बटन पर टैप करने से आपके सामने वॉयस और वीडियो कॉल का ऑप्शन आएगा। लेकिन जैसे ही आप वीडियो कॉल पर टैप करेंगे तो एक पॉपअप आएगा जिसमें Couldn’t place call. Video calling is unavailable at this time लिखा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल ये फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।
प्राप्त खबरों की मानें तो जल्द ही इसे यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। फिलहाल वीडियो कॉल केवल स्नैपचैट, फेसबुक मैसेंजर, हैंगआउट्स, काकाओटॉक, स्काइप और वाइबर जैसी एप्स में उपलब्ध हैं। जाहिर है कि व्हाट्सएप के करीब 1 बिलियन यूजर्स है। ऐसे में कंपनी अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को भी इतना ही लोकप्रिय करना चाहती है। कंपनी ये सुनिश्चित करना चाहती है कि भारतीय यूजर्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग सर्विस मिले। इसके साथ ही कंपनी ये भी कोशिश कर रही है कि वीडियो कॉल व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिए भी शुरु की जाए। हालांकि, इसके लिए अभी कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़े,
व्हाट्सएप पर बिना ब्लॉक किए भी छुपा सकते हैं ऑनलाइन स्टेट्स, ये है ट्रिक
अब अपनी सेल्फी दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट करें पूरा
इन एप्स के जरिए करें किसी के भी वाई-फाई पर कब्जा, सिस्टम की मिलेगी पूरी डिटेल