वीडियो कॉलिंग फीचर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं भारतीय: व्हाट्सएप
अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत में व्हाट्सएप के इस फीचर को प्रतिदिन 50 मिलियन मिनट तक इस्तेमाल किया जाता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेंजिंग व्हाट्सएप ने बताया है कि वीडियो कॉलिंग फीचर के इस्तेमाल में भारतीय सबसे आगे हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने यह फीचर बीते साल अपने सभी प्लेटफॉर्म पर जारी किया था। अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत में व्हाट्सएप के इस फीचर को प्रतिदिन 50 मिलियन मिनट तक इस्तेमाल किया जाता है।
क्या कहते हैं आंकड़ें?व्हाट्सएप पर एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.2 बिलियन प्रति महीने की है, जिसमें से 200 मिलियन एक्टिव यूजर्स भारत में हैं। वहीं, इसका वीडियो कॉलिंग फीचर भी खासा लोकप्रिय हो चुका है। इससे हर मिनट 340 मिलियन वीडियो कॉल मिनट रिकॉर्ड किए जाते हैं। इसमें से 50 मिलियन मिनट सिर्फ भारत में ही इस्तेमाल होते हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि आखिर क्यों व्हाट्सएप भारत को एक बड़े बाजार के रुप मे देखता है।
देखा जाए तो व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग फीचर अपने कॉम्पटीटर्स से काफी समय बाद पेश किया। लेकिन यह फीचर सबसे ज्यादा व्हाट्सएप में ही लोकप्रिय हुआ। अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए कंपनी ने इस फीचर के जरिए बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि वीडियो कॉलिंग फीचर को लॉन्च करते समय कंपनी ने बताया था कि इसे भारत के मुताबिक बनाया गया है। इसे खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी में इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
Microsoft जल्द पेश करेगा वायरस अटैक से बचाने के लिए नया सॉफ्टवेयर, जानिए
जोपो ने की अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा है खासियत