Move to Jagran APP

WhatsApp पर अब नहीं काम करेगी ये खास सुविधा, यूजर्स को हो सकती है परेशानी

वॉट्सऐप ने यूजर की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने और बढ़ाते हुए प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने के लिए एक फीचर पेश किया है। ऐप स्क्रीनशॉट की सुविधा को ब्लॉक करके अनधिकृत साझाकरण को रोकने का प्रयास करना चाहता है। इसके अलावा मूल कंपनी मेटा ने डीपफेक के प्रभावों का मुकाबला करने के लिए एक फैक्टचेक हेल्पलाइन भी शुरू की है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Tue, 20 Feb 2024 05:52 PM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2024 05:52 PM (IST)
WhatsApp पर अब नहीं काम करेगी ये खास सुविधा, यूजर्स को हो सकती है परेशानी
अब वॉट्सऐप पर नहीं काम करेंगी ये खास सुविधा

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत के साथ साथ दुनिया भर में वॉट्सऐप के लाखों यूजर्स है, जिसकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए कंपनी लगातार प्रयासरत रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी नई प्राइवेसी सुविधओं को पेश कर रहा है। इस नई सुविधा के तहत कंपनी प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की सुविधा पर काम कर रही है।

loksabha election banner

WABetaInfo की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की क्षमता शुरू कर दी है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर को अपडेट वर्जन 2.24.4.25 इंस्टॉल करना होगा।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

  • रिपोर्ट में बताया गया कि जब कोई आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेता है या लेने का प्रयास करता है तो यूजर्स को अब कार्रवाई को अवरुद्ध करने वाला एक नोटिफिकेशन मिलता है।
  • यह बदलाव गोपनीयता सुरक्षा को बढ़ाने का काम करता है, इससे बिना आपकी अनुमति के प्रोफाइल पिक्चर को शेयर नहीं किया जा सकता है।
  • इस नए बदलाव के साथ यूजर्स को अपनी प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की अनुमति देकर, वॉट्सऐप यूजर्स को उनकी गोपनीयता पर अधिक कंट्रोल देता है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy F15 स्मार्टफोन भारत में जल्द करेगा एंट्री, लॉन्चिंग से पहले सामने आई सभी खूबियां

शुरू की नई हेल्पलाइन

  • हाल ही में मेटा वॉट्सऐप पर एक डेडिकेटेड फैक्ट चेक हेल्पलाइन शुरू की। इस पहल का उद्देश्य डीपफेक के मुद्दे को संबोधित करना है, जो जरूरी मामलों पर जनता को गुमराह करता है।
  • मार्च 2024 में लॉन्च के लिए निर्धारित, हेल्पलाइन भ्रामक सामग्री के प्रभावों का मुकाबला करने के उद्देश्य से सत्यापित और भरोसेमंद जानकारी तक एक्सेस देगा।

यह भी पढ़ें - टेक्नोलॉजी की मदद से आंतकियों को मदद पहुंचा रहा पाक, PoK में लगा रहा खास टॉवर; जम्मू की जेल तक आ रहे सिग्नल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.