Move to Jagran APP

व्हाट्स एप पर बिना एप खोलें कर सकेंगे कॉल बैक और शेयर ZIP फाइल

अब व्हाट्स एप अपने नए अपडेट के अंतर्गत बिना एप खोलें कॉल बैक और ZIP फाइल शेयरिंग फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2016 07:26 PM (IST)
Hero Image

लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्स एप ने हाल में अपने यूजर्स के लिए एंड टु एंड एन्क्रिप्शन फीचर अपडेट किया है, जिसके तहत उनकी चैट सिक्योर रहेगी। अब व्हाट्स एप अपने नए अपडेट के अंतर्गत बिना एप खोलें कॉल बैक और ZIP फाइल शेयरिंग फीचर लाने की तैयारी कर रहा है।

पढ़े: गलती से जरूरी मैसेज हो गया डिलीट, ऐसे पाएं वापस

कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंड्रायड और आईओएस एप में कॉल बैक फीचर यूजर्स को दिया गया है। इसके द्वारा यूजर बिना एप खोले मिस कॉल का जवाब दे सकता है और साथ ही आईओएस एप के लिए वॉयसमेल फीचर भी जोड़ा गया है।

ZIP फाइल शेयरिंग
लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स व्हाट्सएप के द्वारा कंप्रेस्ड फाइल यानि ZIP शेयर कर सकते है। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल में एक अपडेट किया था जिसके तहत व्हाट्सएप में पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर दिया गया था।
फिलहाल आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया कि यह लेटेस्ट फीचर यूजर्स के लिए कब जारी होगा।