व्हाट्सएप में आने वाला है बड़ा फीचर, अब स्टेट्स में भी लगाएं फोटो एलबम
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक नया फीचर जारी करने वाला है। इसके जरिए यूजर अपने स्टेट्स को नए तरीके से अपडेट कर पाएंगे
नई दिल्ली। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक नया फीचर जारी करने वाला है। इसके जरिए यूजर अपने स्टेट्स को नए तरीके से अपडेट कर पाएंगे। व्हाट्सएप में जहां स्टेट्स अपडेट करने का ऑप्शन होता है वहां एक कैमरा टैब एड किया गया है। इस नए फीचर में यूजर व्हाट्सएप पर फोटो स्टेट्स अपडेट कर पाएगा। इसका मतलब की यूजर इंस्टाग्राम और स्नैपचैट की तरह स्टेट्स अपडेट कर पाएंगे। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है। प्राप्त खबरों की मानें तो जल्द ही इस फीचर को यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। तो चलिए आपको बता दें कि ये फीचर आप कैसे यूज कर पाएंगे।
कैसे होगा नया फोटो स्टेट्स अपडेट?इस फीचर में आपके नए स्टेट्स के साथ पुराना स्टेट्स भी शो होगा। जब आप नया स्टेट्स डालने जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने स्टेट्स में फोटो एड करना चाहते हैं या टेक्सट लिखना चाहते हैं? यहां आपको फोटो एड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके जरिए आप अपनी फोटो एलबम भी बना पाएंगे।
माना जा रहा है कि ये फीचर आने वाले कुछ हफ्तों में लाइव कर दिया जाएगा। कई खबरें आ रही हैं कि ये फीचर्स व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में लांच कर दिया गया है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये सभी खबरें महज अफवाह हैं। जाहिर है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई फीचर लांच करता ही रहता है जिससे यूजर्स का अनुभव दोगुना हो जाए।
यह भी पढ़े,
अब ताली और सीटी बजाकर मिलेगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन
उबर में करते हैं राइड तो आपके लिए आया है नया शॉर्टकट फीचर, जानें एप में क्या कुछ है नया
दिवाली पर लिया है नया फोन? तो एक मिनट में ऐसे करें सारा डाटा ट्रांसफर