एंड्रायड का पुराना वर्जन कर रहे हैं इस्तेमाल, तो इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप
इन पुराने स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप देश में काफी लोकप्रिय है। हालांकि, कुछ चुनिंदा ऑपरेटिंग सिस्टम पर अब यह काम नहीं करेगा। कपंनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि पुराने प्लेटफार्म पर चलने वाले कुछ मोबाइल फोन पर यह 30 जून के बाद काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि नोकिया सिंबियन, ब्लैकबेरी 10 सहित कई पुराने सॉफ्टवेयर पर सपोर्ट नहीं करेगा।
पुराने एंड्रायड पर भी नहीं करेगा काम
इसके अलावा पुराने एंड्रायड वर्जन पर भी यह काम नहीं करेगा। पिछले साल भी यह देखने में आया था कि कंपनी ने दिसंबर में पुराने हो चुके एंड्रायड और आईओएस के लिए सपोर्ट मुहैया कराना बंद कर दिया था। इसलिए यदि आप भी व्हाट्सएप का यूज करते हैं, तो पक्का कर लें कि कहीं आपके प्लेटफार्म भी तो पुराना नहीं है। इन पर काम नहीं करेगा व्हाट्सएप।
कुछ सॉफ्टवेयर्स को मिला एक्सटेंशन
व्हाट्सएप ने पुष्टि की है कि कुछ सॉफ्टवेयर के लिए एक्सटेंशन दिया गया है और इन पर 31 दिसंबर 2017 तक व्हाट्सएप काम करेगा। व्हाट्सएप की ओर से सुझाव दिया गया है कि इन फोन के यूजर्स नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर लें। इन ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम्स वाले यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है।
31 दिसंबर तक इनपर चलेगा व्हाट्सएप
ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10 और विंडोज 8.0 पर 31 दिसंबर तक व्हाट्सएप चल सकेगा। इसके अलावा Nokia S40 के लिए भी 31 दिसंबर 2018 तक के लिए सपोर्ट को बढ़ा दिया गया है। इसी तरह से एंड्रॉइड के वर्जन 2.3.7 और इसके बाद के वर्जन पर 1 फरवरी 2020 तक व्हाट्सएप की ओर से सपोर्ट मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें:
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड तो नहीं कर रहे एप्स, 300 से अधिक कॉमन एप्स पर खतरा
सिर्फ टेलिकॉम इंडस्ट्री ही नहीं, ये 5 एप्स भी आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग