व्हाट्सएप पर बजेंगे आपके मनपसंद तराने, जल्द ही यूजर्स सुन पाएंगे अनलिमिटेड गानें
अगर आपको गाने सुनने का शौक है तो ये व्हाट्सएप का ये नया फीचर सिर्फ आपके लिए है। व्हाट्सएप अपने एप में एक बेहतरीन फीचर लाने की तैयारी में है
अगर आपको गाने सुनने का शौक है तो ये व्हाट्सएप का ये नया फीचर सिर्फ आपके लिए है। व्हाट्सएप अपने एप में एक बेहतरीन फीचर लाने की तैयारी में है। जिसके तहत यूजर्स एक दूसरे को गाने भेज सकते हैं और सुन सकते हैं। आपकी डिवाइस में सेव सभी गानों का आप इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही एपल म्यूजिक से भी गानों को ट्रैक किया जा सकता है। इस आने वाले फीचर के जरिए आप अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स को कोई भी गाना भेज सकते हैं और गाना रिसीव करने वाला व्यक्ति उसपर टैप कर गाना सुन सकता है। तो है न ये एक बेहतरीन फीचर।
पढ़े, अब मोबाइल के साथ-साथ लैंडलाइन पर भी होगी फ्री कॉल, जानें कैसेइसके अलावा इस नए फीचर में एक और अपडेट आएगा जिसके तहत यूजर कोई भी एक पब्लिक ग्रुप बना सकता है और कोई भी व्यक्ति उस ग्रुप में चैट कर सकता है(लिंक के जरिए)। यही नहीं, इस अपडेट में emojis का बड़ा रूप भी देखने को मिल सकता है। मतलब, कि जितना बड़ा emoji अभी यूजर भेज पाता है उसके तीन गुना बड़ा emoji इस अपडेट के बाद भेज पाएगा।
व्हाट्सएप के साथ-साथ iPhone भी iOS 10 के साथ नए फीचर लाने की तैयारी में है। जी हां, iPhone टेक्सट मैसेजेस को एक नया लुक दे सकता है। जिसमें गुब्बारे, पटाखे जैसी चीजें आपकी स्क्रीन पर होंगी। इसके अलावा बिना टाइप किए हाथ से भी लिखा जा सकेगा।