Move to Jagran APP

Whatsapp चैट का Snapshot लेने पर आपको नहीं मिलेगा अलर्ट, जानें क्या है मामला

कुछ दिन पहले यह खबर फैलाई गई थी, कि अगर कोई व्यक्ति आपके व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट लेता है तो इसकी नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगी। आपको बता देें कि यह खबर महज एक अफवाह थी

By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 27 Jan 2017 11:38 AM (IST)
Whatsapp चैट का Snapshot लेने पर आपको नहीं मिलेगा अलर्ट, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में 23 जनवरी को दावा किया गया था कि जब भी कोई व्यक्ति आपके WhatsApp चैट की स्क्रीनशॉट लेगा, तो इसकी जानकारी यूजर को मिल जाएगी। हास्य आधारित वेबसाइट 8shit के मुताबिक, WhatsApp ने नया फीचर शुरू किया है।

वेबसाइट ने सीईओ जैन कोम का फर्जी हवाला देते हुए लिखा- "इसकी फंक्शनिंग काफी सरल है, आपको सिर्फ नीले टिक को लाइक करना है। इसके बाद आपके पास डिफॉल्ट के जरिये एक्टिवेटेड ऑप्शन होगा। यदि इसे सेलेक्ट कर लिया है, तो यदि कोई आपकी बातचीत का स्क्रीनशॉट लेता है, तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।

वहीं, यदि आप किसी दूसरे की बातचीत का स्क्रीन शॉट लेते हैं, तो उसे आपकी जानकारी मिल जाएगी। यदि इसे अनचेक्ड कर दिया जाएगा, तो किसी के पास भी नोटिफिकेशन्स नहीं जाएंगे। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। लोग इसके बारे में जानकर हैरान हो गए थे और इसका स्नैपशॉट दूसरों के साथ शेयर करने लगे थे। कई अन्य वेबसाइटों और फेसबुक पेजेस पर इस खबर की वैधता की जांच किए बिना ही इसे शेयर कर दिया गया।

कई पाकिस्तानी वेबसाइटों में भी इस खबर को धड़ल्ले से दिखाया गया। हालांकि, सीईओ जैन कॉम की ओर से इसके बारे में कोई बयान नहीं जारी किया गया था। इसके अलावा, WhatsApp के आधिकारिक ब्लॉग पर भी इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं।

8shit पर यह घोषणा लिखी है- 8Shit एक व्यंग्य और हास्य समाचार वेबसाइट है। इसकी सभी सामग्री कल्पना पर ("गंभीर" श्रेणी के तहत लिखी खबरों को छोड़कर) आधारित है और इसे वास्तविक रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। सभी संदर्भ, नाम और निशान या संस्थानों को इस वेबसाइट में प्रासंगिक तत्वों के रूप में इस्तेमाल किया गया है, जैसा किसी नॉवेल या साइंस फिक्शन स्टोरी में होता है।