Move to Jagran APP

होली पर जा रहे हैं ट्रेन से घर, IRCTC की 'होली विशेष' सेवा होगी आपके लिए फायदेमंद

होली का त्योहार बस आने को ही है| और इस समय अधिकतर लोग जो अपने घर से दूर रहते है, अपने-अपने घर जाएंगे| अगर आप भी होली पर ट्रेन से अपने घर जाने की सोच रहे हैं, तो..आगे पढ़ें

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 17 Mar 2016 04:08 PM (IST)
Hero Image

होली का त्योहार बस आने को ही है| और इस समय अधिकतर लोग जो अपने घर से दूर रहते है, अपने-अपने घर जाएंगे| अगर आप भी होली पर ट्रेन से अपने घर जाने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी यात्रा के दौरान मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थ ऑर्डर कर सकते हैं, क्योंकि एक खाद्य कंपनी ने आईआरसीटीसी से हाथ मिलाया है। वह आपको आपकी यात्रा के दौरान ही मिठाई की आपूर्ति कर देगी।

पढ़ें, अपने एंड्रायड फोन पर एकसाथ चलाएं 2 विभिन्न फेसबुक अकाउंट

ट्रेवलखाना ने आईआरसीटीसी से इस त्यौहार हाथ मिलाया है| इस कंपनी के सीईओ पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार आ रहा है और यह उन चंद मौकों में से है, जब अपने घरों से बाहर रहने वाले लोग जिनमें ज्यादातर छात्र और पेशेवर होते हैं, वे अपने घर जाने की योजना बनाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो अंतिम मिनट में घर जाने की योजना बनाते हैं और भरी हुई ट्रेन में चढ़ते हैं और कोई तोहफा या स्वादिष्ट मिठाई ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए ये सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है|
यह सुविधा 37 स्टेशनों के यात्रियों के लिए है। इन स्टेशनों में नई दिल्ली, जबलपुर, अंबाला और पुणे शामिल हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थ ट्रेवलखाना की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से या ग्राहक सेवा नंबर पर सीधे फोन करके ऑर्डर किए जा सकते हैं।