Move to Jagran APP

म्यूजिक शेयर करने समेत वाई फाई से किए जा सकते हैं ये 6 मजेदार काम

इस पोस्ट में हम आपको 6 काम के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाई-फाई के जरिए किए जा सकते हैं

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Tue, 29 Aug 2017 01:30 PM (IST)
Hero Image
म्यूजिक शेयर करने समेत वाई फाई से किए जा सकते हैं ये 6 मजेदार काम

नई दिल्ली (जेएनएन)। लगभग हर यूजर वाई-फाई का प्रयोग स्मार्टफोन, टैबलेट्स और लैपटॉप पर इंटरनेट चलाने या एप्स डाउनलोड करने के लिए करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वाई-फाई के जरिए इंटरनेट चलाने या एप्स डाउनलोड करने के अलावा भी कई काम किए जा सकते हैं? वाई-फाई के जरिए यूजर्स म्यूजिक शेयर और प्ले कर सकते हैं। साथ ही मल्टिपल मॉनिटर्स को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको 6 काम के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाई-फाई के जरिए किए जा सकते हैं। इन सभी के लिए आपको निम्न एप्स फोन में डाउनलोड करनी होंगी।

ग्रुप प्ले:

इसे सबसे पहले सैमसंग के फोन और टैबलेट्स में पेश किया गया था। ग्रुप प्ले के जरिए यूजर्स अपने आस-पास मौजूद डिवाइसेस से कनेक्ट कर म्यूजिक शेयर और प्ले कर सकते हैं। इसके लिए जरुरी है कि सभी डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ी हों।

एयर डिस्प्ले 2:

वाई-फाई के जरिए आप दो मॉनिटर्स को कनेक्ट कर सकते हैं। एयर डिस्प्ले 2 एप के जरिए एंड्रॉयड या एप्पल डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है। एंड्रॉयड के लिए इसकी कीमत 636 रुपये और आईओएस के लिए 800 रुपये है। दोनों डिवाइसेज का एक ही वाई-फाई से कनेक्ट होना और एडिशनल सर्वर सॉफ्टवेयर को अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना आवश्यक है। ये फिलहाल विंडोज 10 को सपोर्ट नहीं करता है।

एयरड्रॉइड:

एंड्रॉयड फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर डाटा ट्रांसफर करने के लिए एयरड्रॉइड एप काफी कारगर है। इसके जरिए दोनों डिवाइस के बीच वायरलेस कनेक्शन बनता है। इसे भी वाई-फाई के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

एयर वीडियो:

जैसा हम भी जानते हैं कि आईओएस डिवाइसेज में स्टोरेज लिमिटेड होती है। ऐसे में अगर आप फोन पर वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको कम स्टोरेज की परेशानी का सामना करना पड़ता है। एयर वीडियो आईओएस पर 500 रुपये में उपलब्ध है। इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में सर्वर सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद वाई-फाई के जरिए कंप्यूटर और फोन को कनेक्ट करें। अब अपने कंप्यूटर से फोन में मूवीज या वीडियोज के फोल्डर को शेयर करें। अब आप फोन पर बिना स्टोरेज की परेशानी के वीडियोज देख पाएंगे।

स्मार्टफोन को बनाए रिमोट:

आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को रिमोट कंट्रोल में बदल सकते हैं। यह कंप्यूटर के रिमोट के तौर पर काम करेगा। यह वाई-फाई पर काम करता है। इसके लिए एंड्रायड यूजर्स मोबाइल माउस लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्लेक्स:

यह एप वीडियोज और फोटोज देखने के लिए इस्तेमाल की जाती है। प्लेक्स पर किसी भी तरह की फाइल प्ले की जा सकती हैं। वहीं, अगर आपको आपके कंप्यूटर में मौजूद वीडियोज देखने हैं तो आप वाई-फाई के जरिए फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गईं ये मोबाइल एप्लीकेशन, जानिए क्या कुछ बदल गया

गूगल Snapseed फोटो एडिटिंग एप का कैसे करें इस्तेमाल, जानें स्टेप टू स्टेप

व्हाट्सएप अकाउंट भी होंगे वेरिफाइड, बीटा वर्जन हुआ रिलीज