खुशखबरी! फेसबुक यूजर है तो मात्र 10 मिनट में मिलेगा 1 लाख तक का लोन
आपके पास फेसबुक अकाउंट है और आप नौकरी भी करते है तो 1 लाख रुपये तक का लोन बड़ी आसानी से पा सकते है। विश्वास नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है।
By MMI TeamEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2016 05:38 PM (IST)
अब आपको लोन के लिए बैंक भरोसे रहने की जरूरत नहीं और न ही मार्केट से उधार लेना पड़ेगा, खासकर अगर आप फेसबुक यूजर है तो। आपके पास फेसबुक अकाउंट है और आप नौकरी भी करते है तो 1 लाख रुपये तक का लोन बड़ी आसानी से पा सकते है। विश्वास नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है।
पढ़े: आपकी गर्लफ्रेंड या फ्रेंड कहां और किसके साथ है? ऐसे करें पता
दरअसल पुणे की एक कंपनी Early Salary ने एक ऐसा मोबाइल एप लांच किया है जो मात्र 24 घंटे के अंदर आपको 1 लाख रुपये तक का लोन आपके फेसबुक अकाउंट के बेस पर मुहैया करा देगा। Early Salary एप को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें और फिर लोन के लिए अप्लाई करें। ऐसा करने के लिए आपको किसी कागजी कार्रवाई से नहीं गुजरना होगा क्योंकि कंपनी आपके सोशल मीडिया अकाउंट यानि फेसबुक या लिंक्डिन स्टेट्स को चैक करती है और उसी आधार पर आपको लोन दिया जाता है। जब यूजर के फेसबुक अकाउंट को चेक किया जाता है तो देखा जाता है कि उसका फ्रेंड सर्किल कैसा है और वह कितना यहां सक्रिय रहता है। खास बात यह है कि जितना अच्छा आपका सोशल सर्किल होगा उतने ही कम इंटरेस्ट पर आपको लोन मिलेगा।
लोन के लिए जरूरी होंगी ये चीजें 1.Early Salary मोबाइल एप से लोन लेने के लिए आपके पास 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड या आईडी प्रूफ, फेसबुक अकाउंट और लिंक्डिन अकाउंट होना चाहिए।
2.फिर Early Salary एप पर जाकर अपने 3 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाल दें।
3.बस अब आपका पूरा लोन पास हो जाएगा और लोन की रकम 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगी।
4.दिए गए लोन पर 2.5 फीसदी ब्याज लगेगा।
गौरतलब है फिलहाल कंपनी ने अपना ऑल इंडिया ऑपरेशन पुणे से शुरू किया है लेकिन जल्दी ही कंपनी चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत समूचे देश के विभिन्न शहरों में अपना विस्तार करने वाली है।
पढ़े: एंड्रायड के लिए अपडेट हुआ व्हाट्स एप, जानें नए फीचर्स!