Move to Jagran APP

मोबाइल में नेटवर्क नहीं लेकिन फिर भी कर सकेंगे कॉल

बहुत बार हम सभी के साथ ऐसी सिचुएशन आती है जब कॉल करना बहुत जरूरी होता है,लेकिन ऐसे समय में ही मोबाइल का नेटवर्क उड़ जाता है, तब कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें, लेकिन अब बिना मोबाइल नेटवर्क के भी आप आसानी से कॉल कर सकते हैं

By MMI TeamEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2016 05:30 PM (IST)
Hero Image

बहुत बार हम सभी के साथ ऐसी सिचुएशन आती है जब कॉल करना बहुत जरूरी होता है,लेकिन ऐसे समय में ही मोबाइल का नेटवर्क उड़ जाता है, तब कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें, लेकिन Libon app के पास आपकी इस परेशानी का हल है। इस एप के नए फीचर "Reach me" के सहारे आप मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी लोगों को न केवल कॉल कर सकते हैं बल्कि उनके कॉल रिसीव भी कर सकेंगे।

पढ़े: जल्दी खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी? तुरंत अनइनस्टॉल करें ये 7 एप्स

वाइ-फाइ की मदद से आप इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। वाइ-फाइ ऑन होगा तो आप बिना नेटवर्क के भी कॉल कर सकेंगे। इस फीचर की खासियत यह है कि सभी कॉल आपके रेगुलर मोबाइल नंबर से ही रिसीव होंगे। अच्छी बात यह है कि अगर आप इस दौरान किसी कॉल को नहीं लेना चाहते तो उसे Voice Mail पर भेज सकते हैं। ऐसा आप VoIP सुविधा का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।

पढ़े: बगैर बताए पढ़ना है किसी दोस्त का मैसेज तो अपनाएं ये तरीका

लिबन एप से कॉल करने के लिए आपके फ्रेंड के मोबाइल में लिबन होना जरूरी नहीं है। इस एप से आप भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमरीका, ब्रिटेन समेत 100 देशों में में कॉल कर सकते हैं।