Microsoft की इस सर्विस से खुद बनाएं अपना मोबाइल एप
अगर आप अपनी पसंद का एप बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं। दरअसल लोकप्रिय सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने PowerApps नामक नई सर्विस लांच की है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मोबाइल और वेब पर आधारित एप बना सकता है
By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2015 04:11 PM (IST)
अगर आप अपनी पसंद का एप बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं। दरअसल लोकप्रिय सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने PowerApps नामक नई सर्विस लांच की है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मोबाइल और वेब पर आधारित एप बना सकता है।
कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम के पीछे मोबाइल मार्केट में अपनी पैठ बनाना है। फिलहाल कंपनी ने इसका प्रिव्यू लांच किया है।PowerApps के द्वारा एप बनाने के लिए यूजर ऑफिस 365, सेल्सफोर्स और ड्रॉपबॉक्स जैसी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकता है। जैसे- अगर आपकी कुछ फाइल ड्रॉपबॉक्स में है और आप उनका यूज करके कोई एप बनाना चाह रहे हैं तो आप सीधे क्लाउड से उसका रियल टाइम डाटा लेकर अपना वेब या मोबाइल बेस्ड एप बना सकते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको वेबसाइट पर इन्वाइट रिक्वेस्ट भेजनी होगी।इसके द्वारा बनाएं गए एप्स को आप यूआरएल के द्वारा किसी को भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं यहां बनाएं एप्स आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर चला सकते हैं।