Move to Jagran APP

पॉसवर्डबॉक्स से नहीं भूलेंगे पासवर्ड

अक्सर ऐसा होता है स्मार्टफोन के इंटरनेट ब्राउजर से ऐप्स या वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद हम पासवर्ड भूल जाते हैं और दोबारा लॉग-इन करने में काफी दिक्कत होती है। अब आप मल्टीपल यूजरनेम्स और पासव‌र्ड्स को अलविदा कह सकते हैं।

By Edited By: Updated: Wed, 26 Mar 2014 02:51 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है स्मार्टफोन के इंटरनेट ब्राउजर से ऐप्स या वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद हम पासवर्ड भूल जाते हैं और दोबारा लॉग-इन करने में काफी दिक्कत होती है। अब आप मल्टीपल यूजरनेम्स और पासव‌र्ड्स को अलविदा कह सकते हैं। पासवर्डबॉक्स बेहद यूनीक एप्लीकेशन है, जो आपके पासव‌र्ड्स को डिजिटली स्टोर रखती है और आप केवल सिंगल टैप पर लॉग-इन कर सकते हैं।

पढ़ें: एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए आईट्यून्स एप लाएगी एपल

इस एप की इस खूबी के लिए इसे हाल ही में हुए सीइएस-2014 में बेस्ट मोबाइल ऐप भी चुना जा चुका है। इसके अलावा, आप पासव‌र्ड्स को अपनी फैमिली और फेंड्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें स्ट्रॉन्ग पासवर्ड जनरेटर भी है, जिसकी मदद से आप वीक पासवर्ड रखने की बजाय स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं। यह ऐप इतना स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्रिएट करती है कि उसे क्रैक करना नामुमकिन होता है। सही मायने में देखा जाए, तो यह बॉयोमीट्रिक टेक्नोलॉजी और मैनुअल टेक्नोलॉजी के बीच की कड़ी है। यह एप लॉग-इन को ऑटोमैटिकली सेव कर देती है। इसके अलावा, पासवर्ड एइएस-256 ग्रेड में एनक्रिप्ट होते हैं। एप को यूजर मास्टरपासवर्ड से लॉक कर सकते हैं, साथ ही पर्सनल इंफॉर्मेशन को भी इसमें स्टोर कर सकते हैं। पॉसवर्डबॉक्स में 20 हजार से ज्यादा रिक्गनाइज्ड साइट्स हैं और आप इसमें नए अकाउंट भी आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, इसमें ऑटो-लॉक फीचर भी दिया गया है। इस ऐप को यूजर आइफोन, आइपैड और एंड्रॉयड डिवाइसेज पर इंस्टॉल कर सकते हैं।