Move to Jagran APP

डेल ने लांच किए चार नए टैबलेट

अपने लैपटॉप और कम्प्यूटर के लिए लोकप्रिय कंपनी डेल ने भी भारत में अपने 4 नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। डेल ने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वेन्यू 7 व वेन्यू

By Edited By: Updated: Tue, 21 Jan 2014 04:32 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अपने लैपटॉप और कम्प्यूटर के लिए लोकप्रिय कंपनी डेल ने भी भारत में अपने 4 नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। डेल ने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित वेन्यू 7 व वेन्यू 8 और विंडोज 8.1 पर आधारित वेन्यू 8 प्रो और वेन्यू 11 प्रो टैबलेट को लांच किया है।

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी डेल ने पहली बार भारत में ऐसा कोई गैजेट लॉन्च किया है। वेन्यू सीरीज के टैबलेट पहले से ही अमेरिका और बाकी देशों में लोकप्रिय हैं।

इंटेल के एटम प्रोसेसर पर काम करने वाले यह दोनों टैबलेट मीडियम बजट रेंज में लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों टैबलेट के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कंपनी ने कर दी है। वेन्यू 7 व वेन्यू 8 टैबलेट इंटेल एटम प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी/32 जीबी इंटर्नल मेमोरी से लैस है। इसके साथ कंपनी एक साल की वारंटी दे रहा है। वेन्यू 7 की कीमत 10,999 रुपये है तथा वेन्यू 8 की कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है।

वहीं वेन्यू 8 प्रो 26,999 रुपये में है तथा इसमें 2 जीबी रैम के साथ इंटेल एटम क्वाड कोर प्रोसेसर व 32 जीबी की मेमोरी है।

10.8 इंच फुल एचडी आइपीएस डिसप्ले और चौथे जेनरेशन के इंटेल कोर आई 3 व आई 5 प्रोसेसर के साथ पीसी ग्रेड पफार्मेस वाले वेन्यू 11 प्रो टैबलेट की कीमत अभी बतायी नहीं गयी है।

गौरतलब है कि डेल कंपनी के लैपटॉप भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में ब्रांड के कारण हो सकता है कि यह टैबलेट भी भारतीय बाजार में सफल साबित हों।

कंपनी का कहना है कि सभी मॉडल काफी पतले होने के चलते इस्तेमाल में काफी सुविधाजनक हैं।

3 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ इस टैबलेट में फ्रंट कैमरा भी है। फ्रंट कैमरा कितनी पावर का है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वेन्यू 7 में 4100 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर्स के मामले में वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर