इस माह भारत आ रहा गूगल नेक्सस 5
एलजी द्वारा निर्मित गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफोन इस माह के अंत तक भारतीय बाजार में आ जाएगा। पांच इंच के डिसप्ले के साथ इसके दो वर्जन, 32 जीबी व 16 जीबी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
By Edited By: Updated: Thu, 14 Nov 2013 12:51 PM (IST)
नई दिल्ली। एलजी द्वारा निर्मित गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफोन इस माह के अंत तक भारतीय बाजार में आ जाएगा। पांच इंच के डिसप्ले के साथ इसके दो वर्जन, 32 जीबी व 16 जीबी यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
स्नैपडील ने नेक्सस 5 के 16 जीबी वर्जन के रिलीज तारीख नवंबर के चौथे हफ्ते को बताया है। यह विक्रेता ग्राहकों के प्री आर्डर पर मात्र 999 रुपये में बुकिंग कर रहा है। साथ ही तीन माह के लिए 9,666 रुपये की इएमआइ की सुविधा पर यह मोबाइल ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है। नेक्सस 5 के 16 जीबी और 32जीबी वर्जन को गूगल प्ले स्टोर पर 28,000 रुपये व 32,000 रुपये की कीमत पर सूचीबद्ध किया गया है। यह दो रंगों काले व सफेद में आ रहा है। गूगल नेक्सस 5 में 4.95 इंच फुल एचडी आइपीएस डिसप्ले के साथ कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। साथ ही इसके पास 2.3 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रगन 800 प्रोसेसर, एड्रीनो 330 जीपीयू, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। 130 ग्राम के वजन वाले इस फोन की मोटाई 8.59 है तथा इसमें 2300 एमएएच की क्षमता वाली बैटरी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर