मीडियाटेक चिपसेट के साथ एचटीसी डिजायर 310 डुअल सिम
एचटीसी ने मीटियाटेक चिप पर आधारित स्मार्टफोन, डिजायर 310 का अनावरण किया। यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक चिपसेट डाला गया है। यह काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध होगा लेकिन इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
By Edited By: Updated: Fri, 31 Jan 2014 01:13 PM (IST)
नई दिल्ली। एचटीसी ने मीटियाटेक चिप पर आधारित स्मार्टफोन, डिजायर 310 का अनावरण किया। यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक चिपसेट डाला गया है। यह काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध होगा लेकिन इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
एचटीसी वन मिनी स्मार्टफोन डुअल सिम डिजायर 310 का डिजायन डिजायर सीरीज के तर्ज पर ही किया गया है। 854 गुणा 480 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 4.5 इंची एलसीडी डिसप्ले वाले इस फोन में 512 एमबी रैम और एंड्रायड 4.2.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम से है। 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर एमटी 6582 एम प्रोसेसर के साथ यह फोन एंड्रायड 4.2.2 पर काम करता है। अभी इस फोन के ब्लिंक फीचर के बारे में कुछ कहा नहीं गया है।
512 एमबी रैम के साथ इसमें 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी एक्सटर्नल मेमोरी के बारे में कुछ कहा नहीं गया है। इसके अलावा इसे 5 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट वीजीए कैमरा से लैस किया गया है। लेकिन इसमें एलइडी फ्लैश नहीं है। एचटीसी डिजायर 600 स्मार्टफोन का सीडीएमए वर्जन
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, एज, जीपीएस और 3जी के ऑप्शंस हैं। 140 ग्राम के वजन के साथ ही इसकी मोटाई 11.25 मिमी है तथा इसमें 2000 एमएएच की बैटरी डाली गयी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर