Move to Jagran APP

'एचटीसी 600' के सीडीएमए वर्जन में ज्यादा हैं खूबियां

एचटीसी ने डिजायर 600 स्मार्टफोन का सीडीएमए वर्जन लांच करने की घोषणा की है। 'डिजायर 600' की अगली श्रृंखला बताते हुए कंपनी ने इसे 'डिजायर 600सी' नाम दिया है। यह ड्यूअल सिम फोन होगा तथा भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2

By Edited By: Updated: Tue, 17 Sep 2013 06:02 PM (IST)
Hero Image

एचटीसी ने डिजायर 600 स्मार्टफोन का सीडीएमए वर्जन लांच करने की घोषणा की है। 'डिजायर 600' की अगली श्रृंखला बताते हुए कंपनी ने इसे 'डिजायर 600सी' नाम दिया है। यह ड्यूअल सिम फोन होगा तथा भारतीय बाजार में इसकी कीमत 28,900 रखी गई है।

इसके कई फीचर्स डिजायर 600 की तरह ही होंगे और कुछ अलग होंगे। जैसे डिजायर 600 की तरह ही इसमें भी 960X540 पिक्सेल रिजोल्यूशन के साथ 4.5 इंच का का सुपर एलसीडी2 डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉएड 4.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ 1 जीबी का रैम और स्नैपड्रैगन एस4 200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है।

इसमें एक नया फीचर इसके कैमरे में जोड़ा गया है। 8 मेगा पिक्सल के इसके कैमरे में ऑटो फोकस और स्मार्ट फ्लैश का उपयोग कर सकते हैं। इसकी एक बड़ी खूबी इसका कैमरा ही है। लगातार शूटिंग, वीडियो पिक्चर और 720पी एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें खास एचटीसी इमेज सेंस चिप डाली गई है। वीडियो चैट के लिए भी फोन में 1.6 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा बीएसआई सेंसर के साथ दिया गया है।

इसके अलावे फोन में 64 जीबी तक एक्सपैंडेबल एसडी कार्ड स्लॉट भी है। 130 ग्राम के भार के साथ फोन की चौड़ाई 9.26 एमएम है। 'डिजायर 600' से अलग इसमें स्टीरियो स्पीकर का फीचर भी है जिसे बीट्स एम्लिफायर के साथ बनाया गया है। इसके अलावे वाइ-फाइ, डीएलएनए सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, ए-जीपीएस सपोर्ट एंड नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन के साथ जीपीएस की सुविधा भी है। फोन में 1860 एमईएच बैटरी का उपयोग किया गया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर