आ गया एचटीसी का डुअल सिम वाला नया फोन, जानिए कीमत
हाल ही में एचटीसी ने अपना नया डुअल सिम वाला फोन एचटीसी डिजायर 600 भारत में करीब 27,000 की कीमत के साथ लॉंच कर दिया गया है। हालांकि बीते मई माह में इस फोन को लॉंच किए जाने की घोषणा की गई थी और इसी महीने इस फोन ने ऑनलाइन भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी थी लेकिन इस फोन के फीचर्स और कीमत स्पष्ट नहीं किए गए थे। पर अब इस
हाल ही में एचटीसी ने अपना नया डुअल सिम वाला फोन एचटीसी डिजायर 600 भारत में करीब 27,000 की कीमत के साथ लॉंच कर दिया गया है। हालांकि बीते मई माह में इस फोन को लॉंच किए जाने की घोषणा की गई थी और इसी महीने इस फोन ने ऑनलाइन भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी थी लेकिन इस फोन के फीचर्स और कीमत स्पष्ट नहीं किए गए थे। पर अब इस फोन की कीमत से रूबरू होने के बाद आप इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इसके कुछ खास फीचर्स और कुछ उल्लेखनीय विशेषताओं से भी अवगत करवा देते हैं।
एचटीसी डिजायर 600 स्पोर्ट्स फोन एलसीडी 2 की स्क्रीन 4.5 इंच की है। इस फोन का रेजोल्यूशन 540X960 पिक्सल का है और यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 200 क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन में 1 जीबी रैम है और इसकी मेमोरी को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 1.6 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।