इंटेक्स के क्लाउड सीरीज में जुड़ा नया एंड्रायड फोन
क्लाउड एक्स 12 के लांचिंग के बाद अब इंटेक्स अपने क्लाउड सीरीज में नया स्मार्टफोन वाई 12 जोड़ने जा रहा है। क्लाउड वाई 12 डुअल सिम बजट फोन है व इसकी कीमत 5,3
By Edited By: Updated: Fri, 21 Feb 2014 12:58 PM (IST)
नई दिल्ली। क्लाउड एक्स 12 के लांचिंग के बाद अब इंटेक्स अपने क्लाउड सीरीज में नया स्मार्टफोन वाई 12 जोड़ने जा रहा है। क्लाउड वाई 12 डुअल सिम बजट फोन है व इसकी कीमत 5,390 रुपये रखी गयी है। यह इंटेक्स स्टोर के साथ ही रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध है।
इंटेक्स का धमाका 3 इंची डिसप्ले वाले इस फोन का रिज्योलूशन 480 गुणा 800 है। इसका डिसप्ले साइज एक्स 12 से थोड़ा छोटा है लेकिन उसकी तुलना में वाई 12 का रिज्योलूशन काफी अच्छा है। इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर मीडिया टेक प्रोसेसर व 512 एमबी का रैम है। यह एंड्रायड 4.2 जेली बिन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। साथ ही इसमें 1.7 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा 2 एमपी का रियर व वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस इस डिवाइस में कनेक्टिीविटी के लिए 3जी व वाई फाई है। इसमें जीपीएस ए जीपीएस सपोर्ट भी है।
2000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाला यह फोन एफ एम रेडियो, ऑटो कॉल रिकार्ड और कई गेम्स से लैस है। इसमें एंग्री गोरिल्ला, चेन्नई एक्सप्रेस, थंडर फाइटर एचडी और जोंबी क्वेस्ट आदि गेम डाला गया है। नई तकनीकों के लिए मानी जाती है इंटेक्स
यह सेट ब्लू, सफेद, लाल और काले रंगों में उपलब्ध है। इसके साथ डाटा केबल, ट्रेवल चार्जर, ईयरफोन व स्क्रीन गार्ड है।