एसर और लावा ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, 13000 से 95000 रुपये तक है कीमत
अगर आपको गेमिंग लैपटॉप का शौक है तो एसर ने यूजर्स के लिए एक नया लैपटॉप पेश किया है, जानें डिटेल्स
नई दिल्ली (जेएनएन)। घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने 12.5 इंच का हेलियम 12 नोटबुक लॉन्च किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। इसे मुख्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स समेत मल्टी-ब्रैंड आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, ताइवान की कंपनी एसर ने Nitro गेमिंग सीरीज का नया लैपटॉप भारत में पेश किया है। Nitro 5 Spin की कीमत 79,990 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर्स समेत एसर के एक्सक्लूसिव आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।
Lava Helium 12 के फीचर्स:यह कंपनी का विंडोज 10 एनिवर्सिरी एडिशन है। यह 1.88 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है। इसमें 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी और एक्सटर्नल एचडीडी के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। साथ ही इसमें वीजीए रियर कैमरा दिया गया है।
Acer Nitro 5 Spin के फीचर्स:
इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलईडी बैकलिट डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920x1080 है। यह 8 जनरेशन इंटेल कोर आई7-8550U या कोर आई5-8250U प्रोसेसर और 8 जीबी DDR4 रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Nvidia जीफोर्स जीटीएक्स 1050 इंटीग्रेटेड है। साथ ही इसमें 1 टीबी हार्डड्राइव और 256 जीबी एसएसडी + 1 टीबी हार्डड्राइव विकल्प दिया गया है। वहीं, इसके इंटेल कोर i7 में 256 जीबी एसएसडी + 1 टीबी हार्डड्राइव का विकल्प दिया गया है जिसकी कीमत 94,990 रुपये है। दोनों ही मॉडल विंडोज 10 पर काम करते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वी4.1, यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0, पावर-ऑफ चार्जिंग के साथ यूएसबी 3.0, यूएसबी टाइप-सी, एचडीएमआई पोर्ट और 2 इन वन कार्ड रीडर जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 4-सेल 3220 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:
एयरटेल ने जियोफोन को टक्कर देने के लिए 1399 रुपये में लॉन्च किया 4जी स्मार्टफोन
दुनिया का पहला फिजिट स्पीनर मोबाइल फोन लॉन्च, देखिए फोटो जानिए फीचर
5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy Tab A 8.0, जानें कीमत