Move to Jagran APP

Acer ने पहला अल्ट्राथिन गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, 32 GB रैम से लैस

लैपटॉप को 7th जेनेरेशन इंटल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Fri, 28 Apr 2017 07:13 PM (IST)
Hero Image
Acer ने पहला अल्ट्राथिन गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, 32 GB रैम से लैस

नई दिल्ली (जेएनएन)। एसर कंपनी ने अपना नया गेमिंग लैपटॉप प्रीडेटर ट्रीटॉन 700 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे न्यूयॉर्क में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। एसर का यह पहला अल्ट्राथिन गेमिंग लैपटॉप है। इस लैपटॉप को 7th जेनेरेशन इंटल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। खबरों की मानें तो, प्रीडेटर ट्रीटॉन 700 की सेल अगस्त से शुरू हो सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 3,399 यूरो (लगभग 2,37100 रुपये) हो सकती है।

फीचर्स:

लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 15.6 इंच का 1080p डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें गोरिला ग्लास का पैनल दिया गया है। इसके कीबोर्ड में LED Key दी गई है। इसके अलावा गेमिंग लैपटॉप को NVIDIA GTX 10 सीरीज के ग्राफिक कार्ड के साथ लॉन्च किया गया है।

इसमें दो PCIe SSDx और 32GB DDR4 की रैम मौजूद है। एलुमिनियम केस से लैस ये गेमिंग लैपटॉप, 18mm पतला है। ये पहले से मौजूद गेमिंग कंप्यूटर से कहीं ज्यादा पतला है, और माना जा रहा है कि ये रेजर ब्लेड जैसे लैपटॉप को टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें:

BLU R1 प्लस स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 16 MP कैमरा और 4000 mAh बैटरी से है लैस

जेन एडमायर मेटल बजट स्मार्टफोन लॉन्च, एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट कर पाएंगे इस्तेमाल

Huami ने लॉन्च किया Amazfit हेल्थ बैंड, जानें इसकी खासियतें और कीमत