Move to Jagran APP

अल्काटेल आइडल 4 में है 13 मेगापिक्सल कैमरा व 3 जीबी रैम, कीमत 16999 रुपये

अल्काटेल ने भारत में अपना आइडल 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है

By MMI TeamEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2016 02:00 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली| अल्काटेल ने भारत में अपना आइडल 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन गुरुवार यानि आज से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। आइडल 4 गोल्ड, मेटल सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में मिलेगा। याद दिला दें, अल्काटेल आइडल 4 को सबसे पहले एमडब्ल्यूसी 2016 में आइडल 4एस के साथ लॉन्च किया गया था।

वीआर हेडसेट के साथ आएगा फोन:

अल्काटेल आइडल 4 को भारत में वीआर हेडसेट के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के साथ यूजर को 360 डिग्री व्यू और गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक बूम बटन भी है जिससे एक सिंगल बटन दबाकर कई सारे फंक्शन एक्सेस किए जा सकते हैं।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स:

अल्काटेल आइडल 4 में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलटीपीएस डिस्प्ले है। आइडल 4 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू और 3 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा:

बात करें कैमरे की तो, अल्काटेल आइडल 4 में टच फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इस फोन में फ्रंट फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन एक रियल-टाइम फेस ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आता है।

कनेक्टिविटी:

आइडल 4 एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन हाइब्रिड सिम सपोर्ट करता है। फोन 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 2610 एमएएच की बैटरी है और यह क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट करती है। 4जी के अलावा अल्काटेल आइडल 4 में 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर हैं।