Move to Jagran APP

अल्काटेल ने लॉन्च किया भारत में pixi 4 के दो नए वेरिएंट, 4000 mAh बैटरी से लैस

दोनों टेबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 01:29 PM (IST)
Hero Image
अल्काटेल ने लॉन्च किया भारत में pixi 4 के दो नए वेरिएंट, 4000 mAh बैटरी से लैस

नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने भारत में अपने पिक्सी सीरिज में एक और टेबलेट को लॉन्च किया है। कंपनी ने पिक्सी 4 (7) के दो नए वेरिएंट पिक्सी 4 (7) के 4G और पिक्सी 4 (7) वाई-फाई को बाजार में उतारा है। कंपनी ने पिक्सी 4 (7) के 4G टेबलेट की कीमत 6,999 रुपये और इसी के वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 3,999 रुपये रखी है। इन टेबलेट को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिप्कार्ट से खरीदा जा सकता है।

अब नजर डालते हैं अल्काटेल पिक्सी 4 (7) के फीचर्स पर तो, कंपनी ने इसमें 7 इंच का TFT कैपेस्टिव डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 600x1024 पिक्सल है। इसके अलावा इसमें क्वाड-कोर 1.1 गीगाहर्ट्ज MTK8735D प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 1 GB रैम और 16 GB स्टोरेज दी गई है। टैबलेट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिेए 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

ड्यूल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर शामिल किये गए हैं। पावर देने के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 8.2 घंटे तक का वीडियो प्लैबैक टाइम देती है। इसका डाइमेंशन 190.2x106x8.9 मिलीमीटर और वजन 260 ग्राम है।

अब अगर बात करते हैं अल्काटेल पिक्सी 4(7) वाई-फाई वेरिएंट की तो, इस फोन में 7 इंच HD डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 600x1024 पिक्सल है। इसमें 1 GB रैम और 8 GB स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट के कैमरे की अगर बात करें तो, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए टैबलेट में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.0 और USB 2.0 जैसे फीचर को शामिल किया गया हैं। फोन में खास बात है कि फोन वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस के आईपी52 सर्टिफिकेट के साथ मौजूद है। टैबलेट का डाइमेंशन 189.2x107.6x9.15 मिलीमीटर और वजन 250 ग्राम है।

यह भी पढ़ें:

LG X Venture स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 4100 एमएएच बैटरी और 16 एमपी कैमरा से है लैस

Nubia N1 Lite स्मार्टफोन 3000 एमएएच बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 6999 रुपये

लावा ने लॉन्च किया ए77 स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन