5एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आया अल्काटेल का ये 4जी स्मार्टफोन, कीमत 6,999 रुपये
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपना नया स्मार्टफोन पॉप स्टार भारत में पेश कर दिया है। अल्काटेल पॉप स्टार 6,999 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 23 May 2016 05:00 PM (IST)
चीन के स्मार्टफोन का भारतीय मार्केट में हमेशा से अच्छा-खासा क्रेज रहा है। इसी बात की महत्ता को समझते हुए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपना नया स्मार्टफोन पॉप स्टार भारत में पेश कर दिया है। अल्काटेल पॉप स्टार 6,999 रुपये की कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
पढ़े: 3000 रुपये से भी कम कीमत में माइक्रोमैक्स ने उतारे ये दो स्मार्टफोन्स
अल्काटेल पॉप स्टार एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है, इसमें 5 इंच फुल-लेमिनेशन एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, 1गीगाहर्ट्ज 64 बिट क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है, इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 8 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। कंपनी का कहना है कि इसके रियर कैमरा से यूजर्स 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। फोन की बैटरी 2000 एमएएच की है जिसके लिए दावा किया गया है कि 3जी नेटवर्क पर 425घंटे तक स्टैंडबाय टाइम और 2जी नेटवर्क पर 18 घंटे व 3जी नेटवर्क पर 11 घंटे तक का टॉक टाइम डिलीवर करेगी।
पढ़े: इंटेक्स लाया अपना पहला फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस बजट स्मार्टफोन, हिंदी समेत 21 क्षेत्रीय भाषाओं को करता है सपोर्ट
अल्काटेल पॉप स्टार का माप 142.5 x 71.5 x 8.6 मिमी है और वजन 145 ग्राम है।