आसुस ने लांच किया दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड गेमिंग लैपटॉप नोटबुक
Asus ने भारत में अपना एक और लैपटॉप(नोटबुक) लांच कर दिया है। ROG GX700 दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड गेमिंग नोटबुक है जिसकी कीमत 412990 रुपये है
Asus ने भारत में अपना एक और लैपटॉप(नोटबुक) लांच कर दिया है। ROG GX700 दुनिया का पहला लिक्विड कूल्ड गेमिंग नोटबुक है जिसकी कीमत 412990 रुपये है। आपको बता दें कि ये लैपटॉप केवल ऑर्डर पर ही दिए जाएंगे और ये केवल आसुस की वेबसाइट पर सेल के लिए ही उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके साथ हाइड्रो ओवरक्लोकिंग सिस्टम कुलिंग मोड्यूल आता है जिसे अलग भी किया जा सकता है।
पढ़े, इंटेक्स एक्वा क्यू7एन और एक्वा प्राइड बजट स्मार्टफोन हुए लांच, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्सAsus ROG GX700 के फीचर्स:
इसमें 17 इंच की डिस्पले दी गई है जो 4k यूएचडी डिस्पले के साथ आती है। ये नोटबुक 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और 64GB की रैम से लैस है। यही नहीं, इसके साथ NIVDIA GeForce GTX 980 ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीन यूएसबी 3.0 पोर्ट्स और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने दावा किया है कि ये कूलिंग सिस्टम लैपटॉप के साथ CPU को भी 48 फीसदी तक ओवरक्लॉक करता है। आपको बता दें कि इस टेक्नोलॉजी में एक हीट पाइप का इस्तेमाल किया जाता है जो डिवाइस में इनबिल्ट होता है। ये हीट पाइप कॉपर वायर से बना हुआ है जो हीट कम करने में मदद करता है।
पढ़े, 4699 रुपये में आईबॉल ने लांच किया एंडी राइडर बजट स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Asus ROG Strix GL502 के फीचर्स:
यही नहीं, कंपनी ने एक और गेमिंग लैपटॉप लांच किया है। ROG Strix GL502 की कीमत 1,27,990 रुपये हैं। ये लैपटॉप इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर और 8GB की रैम से लैस है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की 4k डिस्प्ले दी गई है और NVIDIA GeForce GTX970M ग्राफिक्स कार्ड भी दिया गया है।