4 जीबी रैम और 13 एमपी कैमरा के साथ आसुस ने लांच किए जेनफोन 3 सीरीज के अपडेटेड वर्जन
आसुस ने जेनफोन 3 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। जेनफोन 3 लेजर और जेनफोन 3 मैक्स को कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट के दौरान लांच किया है
आसुस ने जेनफोन 3 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। जेनफोन 3 लेजर और जेनफोन 3 मैक्स को कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट के दौरान लांच किया है। ये दोनों ही फोन टाइटेनियम ग्रे, ग्लेशियर सिल्वर और सैंड गोल्ड कलर में उपलब्ध हैं। जेनफोन 3 मैक्स की कीमत 4,490,000 वितनामी डॉलर यानि करीब 13500 रुपये है तो वहीं, जेनफोन 3 लेजर की कीमत 5990000 वितनामी डॉलर यानि करीब 18000 रुपये हैं। इस फोन को फिलहाल वियतनाम में ही लांच किया है और जल्द ही इसे वियतनाम में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
पढ़े, 5 इंच स्क्रीन के साथ बजट कीमत में मोटो ई3 स्मार्टफोन लांच, जानें सभी स्पेसिफिकेशन
ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही इस फोन में लेजर ऑटोफोक्स सिस्टम से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में सोनी आईएमएक्स 214 सेंसर का यूज किया गया है। इसके अलावा ये फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। जेनफोन 3 लेजर में 5.5 इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस फुलएचडी डिस्पले दी गई है। यही नहीं, सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
आसुस जेनफोन 3 मैक्स के फीचर्स:
5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी स्क्रीन के साथ ये फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 30 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा करती है। मेटल बॉडी से बना ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।