आसुस ने लॉन्च किए जेनफोन 3 डिल्क्स और अल्ट्रा स्मार्टफोन, 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा है खासियत
ताईवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने अपने दो नए हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम Zenfone 3 Deluxe (ZS570KL) और Zenfone 3 Ultra (ZU680KL) है
नई दिल्ली। ताईवान की टेक्नोलॉजी कंपनी आसुस ने अपने दो नए हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम Zenfone 3 Deluxe (ZS570KL) और Zenfone 3 Ultra (ZU680KL) है। Zenfone 3 Deluxe दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का पहला वेरिएंट एक स्पेशल एडिशन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 256जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसकी कीमत 62,999 रुपये है। तो वही, दूसरा वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 64जीबी मेमोरी से लैस है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। इसके साथ ही Zenfone 3 Ultra की कीमत 49,999 रुपये है।
Asus ZenFone 3 Deluxe (ZS570KL) के फीचर्स:इसमें 5.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले दिया गया है। ये फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन सैंड गोल्ड और ग्लेशियर सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Asus ZenFone 3 Ultra (ZU680KL) के फीचर्स:
फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 23 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 4600 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। यह फोन ग्लेशियर सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।