आसुस ने भारत में लांच किया जेनफोन 3 लेजर स्मार्टफोन, 13 एमपी कैमरा और 4जीबी रैम से है लैस
ताईवान की कंपनी आसुस ने भारत में अपना हैंडसेट जेनफोन 3 लेजर लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है
नई दिल्ली। ताईवान की कंपनी आसुस ने भारत में अपना हैंडसेट जेनफोन 3 लेजर लांच कर दिया है। इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है। आपको बता दें कि ये फोन पहले एक महीने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। जिसके बाद इसे ऑनलाइन कंपनियों के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। आसुस इंडिया के साउथ एशिया और कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने बताया कि कंपनी जेनफोन 3 की रेंज के साथ भारत के यूजर्स को एक बेहतर अनुभव देना चाहती है।
ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही इस फोन में लेजर ऑटोफोक्स सिस्टम से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे में सोनी आईएमएक्स 214 सेंसर का यूज किया गया है। इसके अलावा ये फोन 4 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। जेनफोन 3 लेजर में 5.5 इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस फुलएचडी डिस्पले दी गई है। यही नहीं, सिक्योरिटी के मद्देनजर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
आपको बता दें कि आसुस ने जुलाई में दो स्मार्टफोन लांच किए थे एक जेनफोन 3 लेजर और दूसरा जेनफोन 3 मैक्स। इन्हें एक स्पेशल इवेंट के दौरान पेश किया गया था। टाइटेनियम ग्रे, ग्लेशियर सिल्वर और सैंड गोल्ड कलर में लांच किया गया था।
यह भी पढ़े,
रिलायंस ने लांच किया लाइफ फ्लेम 7एस, मिलेगा दो साल तक फ्री इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग
हुआवे हॉनर 8 भारत में लांच, 12 एमपी डुअल कैमरा और 4 जीबी रैम है खासियत