Move to Jagran APP

आसुस लाया जेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन का 3जीबी रैम वाला वेरिएंट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

आसुस भारत में जेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन का एक और वैरिएंट लेकर आया है। इस वैरिएंट में 3जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 06:00 PM (IST)

आसुस भारत में जेनफोन सेल्फी स्मार्टफोन का एक और वैरिएंट लेकर आया है। इस वैरिएंट में 3जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। हैंडसेट के डिजाइन की बात करे तो इसको रियर पैनल पर डायमंड कट डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है। फिलहाल यह वैरिएंट अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। यह सितंबर महीने तक रिटेल स्टोर पर भी मिलना शुरू हो जाएगा।

आसुस जेनफोन सेल्फी के इस नए वैरिएंट पर कंपनी ने काफी काम और सुधार किया है। इसके अलावा 3 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाले इस वैरिएंट में एक्सपेंडेबल स्टोरेज को 64 जीबी से बढ़ाकर 128 जीबी कर दिया गया है। यह वेरिएंट ग्लेशियर ग्रे, शीर गोल्ड, डायमंड व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर में मिलेगा।

आसुस जेनफोन सेल्फी जेडडी 551 केएल

आसुस जेनफोन सेल्फी जेडडी 551 केएल में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 MSM8939 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 GPU है| फोन में ऑटो लेजर फोकस लेंस, डुअल कलर रियल टोन फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी क्लिक करने के लिए , डुअल कलर रियल टोन फ्लैश और सेल्फी पैनोरमा के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है| इस डुअल सिम फोन में एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 3000एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़े,

शाओमी रेडमी 3 एस: 4100 एमएएच की बैटरी और दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मात्र 6999 रुपये में लांच, जानें खासियत

आइरिस स्कैनर और डुअल पिक्सल रियर कैमरा के साथ सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी नोट 7

हुआवे ने लांच किया हॉनर नोट 8, 4500 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस