ड्यूल रियर कैमरा, 6 इंच OLED डिस्प्ले से लैस आसुस और एलजी के ये स्मार्टफोन्स
कैमरा सेंट्रिक फीचर के साथ आसुस जेनफोन जूम एस और 6 इंच फुल विजन ओलेड डिस्प्ले के साथ एलजी वी30 के बारे में यहां मिलेगी पूरी जानकारी
नई दिल्ली (जेएनएन)। ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने एक नया कैमरा सेंट्रिक हैंडसेट Zenfone Zoom S लॉन्च किया गया है। इसे भारत में 26,999 रुपये में उतारा गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एलजी जल्द ही अपना नया हैंडसेट V30 मार्किट में पेश करने जा रही है। इस फोन के लुक और फीचर्स से जुड़ी कई खबरें सामने आई हैं। इस फोन को 31 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन फुल विजन ओलेड डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है।
Asus Zenfone Zoom S का कैमरा:इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। इसके प्राइमरी सेंसर में एफ/1.7 अपर्चर, 25 एमएम वाइड-एंगल मेन लेंस को 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स362 सेंसर और 1.44µm पिक्सल के साथ पेयर किया गया है। साथ ही इसमें 59 एमएम का 12 मेगापिक्सल का जूम कैमरा दिया गया है जो 2.3X ऑप्टिकल जूम और 12X टोटल जूम से लैस है। वहीं, Zenfone Zoom S में पिक्सलमास्टर 3.0 कैमरा, एफ/2.0 अपर्चर, सोनी आईएमएक्स214 सेंसर और 5 एलीमेंट लेंस से लैस 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे 4K वीडियोज भी रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
Asus Zenfone Zoom S कैमरा फीचर्स:
- फोटोज और वीडियोज को ब्लर होने से बचाने इसमें 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और 3-एक्सिस इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर्स दिए गए हैं।
- RGB कलर करेक्शन सेंसर फोटोज के कलर को एडजस्ट कर उन्हें नैचुरल लुक देता है।
- इसमें 19 अलग-अलग यूनिक मोड दिए गए हैं जो फोटोज में स्पेशल इफेक्ट्स देता है।
Asus Zenfone Zoom S के फीचर्स:
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1080 है। इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो बूस्टमास्टर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन नेवी ब्लैक और ग्लेशियर सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
LG V30:
लीक के मुताबिक, इसमें 6 इंच का फुल विजन ओलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए जा सकते हैं। इसका एक सेंसर RGB और दूसरा वाइड-एंगल सेंसर होगा। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करेगा जिसपर LG UX 6.0+ की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देन के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: