Move to Jagran APP

आसुस के इस फोन में है जबरदस्त कैमरा बैटरी और स्टोरेज, कीमत 8000 से भी कम

आसुस अपने नए स्मार्टफोन आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई (टी500) को भारतीय मार्किट में लेकर आया है

By MMI TeamEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2016 02:49 PM (IST)
Hero Image

आसुस अपने नए स्मार्टफोन आसुस जेनफोन गो 5.0 एलटीई (टी500) को भारतीय मार्किट में लेकर आया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लांच हुए आसुस जेनफोन गो का एलटीई वेरिएंट ही है। दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज भी एक जैसा है। कंपनी ने 4जी एलटीई सपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए ही बजट गो सीरीज में एलटीई सपोर्ट देना शुरू किया है।
इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो आसुस जेनफोन गो में 5.0 एलटीई में (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में 1.2 ghz पर चलने वाला क्वाड-कोर क्वालकॉम एमएसएम8916 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले यूजर के लिए 5 जीबी की मुफ्त लाइफटाइम आसुस वेबस्टोरेज भी दे रही है।

पढ़ें, अब बिना पासवर्ड करें एटीएम का इस्तेमाल

पिक्चर क्वालिटी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन 5.0 एलटीई एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है जिसके ऊपर जेन यूआई स्किन है। फोन को पॉवरफुल बनाती है इसकी 2500 एमएएच बैटरी। यह स्मार्टफोन चारकोल ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
जेनफोन गो 5.0 एलटीई की कीमत 7,999 रुपये है और इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।