दमदार बैटरी, मेटल बॉडी और बेहतरीन फीचर्स के साथ आसुस जेनफोन3 सीरीज ने मार्केट में मचाया धमाल
अगर आप भी आसुस स्मार्टफोन्स के दीवाने है तो आपके लिए कंपनी अपनी नई जेनफोन3 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन्स लेकर आई है। तीनों फोंस बड़े डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स से लैस है
By MMI TeamEdited By: Updated: Tue, 31 May 2016 02:32 PM (IST)
अगर आप भी आसुस स्मार्टफोन्स के दीवाने है तो आपके लिए कंपनी अपनी नई जेनफोन3 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन्स लेकर आई है। तीनों फोंस बड़े डिस्प्ले और बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आसुस ने 5.5 इंच वाला आसुस जेनफोन3, 5.7 इंच वाला जेनफोन3 डीलक्स और 6.8इंच वाला जेनफोन3 अल्ट्रा स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है।
पढ़े: 23 एमपी कैमरा और 200 जीबी की मेमोरी के साथ भारत में लांच हुए सोनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
आसुस जेनफोन3
जेनफोन3 में 5.5 इंच फुल एचडी 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला सुपर आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 4जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, रियर कैमरा 16एमपी है जिसमें सोनी आईएमएक्स298 सेंसर लगा है। इस फोन की बैटरी 3000एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्ड, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी और यूएसबी 2.0 टाइप सी कनेक्टर के साथ आएगी। आसुस जेनफोन3 की कीमत 249 डॉलर यानि लगभग 16,800 रुपये है। आसुस जेनफोन3 डीलक्स
आसुस के इस वैरिएंट में 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट दमदार स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर 530 एड्रेनो जीपीयू और 6जीबी रैम के साथ है,इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है,जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 23 एमपी का रियर कैमरा है जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी क्योंकि इसमें आईएमएक्स 318 सेंसर लगा है, इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है जोकि क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ+ 4.2विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर के वैरिएंट में उपलब्ध होगी और इसमें यूएसबी 2.0 टाइप सी कनेक्टर मौजूद होगा। डुअल सिम जेनफोन3 डीलक्स एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित जेनयूआई पर चलता है।इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट उपलब्ध है।इसका फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। आसुस जेनफोन3 डीलक्स की कीमत 499 डॉलर यानि लगभग 33,600 रुपये है।
जेनफोन3 में 5.5 इंच फुल एचडी 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला सुपर आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर 4जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, रियर कैमरा 16एमपी है जिसमें सोनी आईएमएक्स298 सेंसर लगा है। इस फोन की बैटरी 3000एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्ड, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगी और यूएसबी 2.0 टाइप सी कनेक्टर के साथ आएगी। आसुस जेनफोन3 की कीमत 249 डॉलर यानि लगभग 16,800 रुपये है। आसुस जेनफोन3 डीलक्स
आसुस के इस वैरिएंट में 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट दमदार स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर 530 एड्रेनो जीपीयू और 6जीबी रैम के साथ है,इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है,जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 23 एमपी का रियर कैमरा है जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी क्योंकि इसमें आईएमएक्स 318 सेंसर लगा है, इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है जोकि क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ+ 4.2विकल्प उपलब्ध है। यह डिवाइस गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर के वैरिएंट में उपलब्ध होगी और इसमें यूएसबी 2.0 टाइप सी कनेक्टर मौजूद होगा। डुअल सिम जेनफोन3 डीलक्स एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित जेनयूआई पर चलता है।इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट उपलब्ध है।इसका फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। आसुस जेनफोन3 डीलक्स की कीमत 499 डॉलर यानि लगभग 33,600 रुपये है।
पढ़े: अरे वाह! इस कंपनी के ग्राहकों को मिल रहा है 30,000 रुपये तक की फ्री शॉपिंग का मौका
जेनफोन3 सीरीज की इस डिवाइस में सबसे बड़ा डिस्प्ले 6.8 इंच फुल एचडी 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652प्रोसेसर 4जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी है, इसमें भी रियर कैमरा 23एमपी सोनी आईएमएक्स318सेंसर से लैस है और फ्रंट कैमरा 8 एमपी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 विकल्प उपलब्ध है जोकि क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते है। यह स्मार्टफोन ग्रे, सिल्वर और पिंक कलर में उपलब्ध होगा। आसुस जेनफोन 3अल्ट्रा की कीमत 479 डॉलर यानि लगभग 32,200 रुपये है। इसकी बैटरी 4600एमएएच की है।
जेनफोन3 सीरीज की इस डिवाइस में सबसे बड़ा डिस्प्ले 6.8 इंच फुल एचडी 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652प्रोसेसर 4जीबी रैम के साथ है, इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी है, इसमें भी रियर कैमरा 23एमपी सोनी आईएमएक्स318सेंसर से लैस है और फ्रंट कैमरा 8 एमपी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.2 विकल्प उपलब्ध है जोकि क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते है। यह स्मार्टफोन ग्रे, सिल्वर और पिंक कलर में उपलब्ध होगा। आसुस जेनफोन 3अल्ट्रा की कीमत 479 डॉलर यानि लगभग 32,200 रुपये है। इसकी बैटरी 4600एमएएच की है।